featured यूपी

यूपी सरकार का प्‍लान, निजी क्षेत्रों में भी मिलें अधिक से अधिक रोजगार

यूपी सरकार का प्‍लान, निजी क्षेत्रों में भी मिलें अधिक से अधिक रोजगार

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्‍लस वेरिएंट के दो केस पाए गए हैं। इसकी पुष्टि बुधवार को अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने की है।

अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज कहा कि, कोरोना संक्रमण भले ही निचले स्तर पर पहुंच चुका हो, लेकिन यह समाप्त नहीं हुआ है। प्रदेश में डेल्टा+ वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। हमें कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना होगा।

16 लाख से ज्‍यादा मेडिकल किट्स का वितरण

उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में अब भी निगरानी समितियों द्वारा 97,000 गांवों में 80,000 टीमों के माध्यम से ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। लक्षणयुक्त लोगों का एंटीजन/RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है। सामान्य लक्षणयुक्त मरीजों को नि:शुल्क मेडिकल किट वितरित की जा रही है। अब तक प्रदेश में 16 लाख से अधिक मेडिकल किट वितरित की गई हैं।

अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि, प्रदेश में अब तक 3.45 करोड़ से ज्‍यादा कोविड टीके की डोज दी जा चुकी हैं। 31 अगस्त तक 10 करोड़ वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीकाकरण को गति दी जा रही है।

दिसंबर तक एक लाख सरकारी नौकरियां

अमित मोहन प्रसाद ने यह भी बताया कि, मिशन रोजगार के तहत दिसंबर, 2021 तक एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का प्रयास जारी है।

Related posts

इटालियन चश्मा छोड़ कर गुजराती चश्मा पहनेंगे तो दिखेगा विकास- अमित शाह

Pradeep sharma

98 रुपए के इजेक्शन को रेमडेसेविर का रैपर लगाकर 20 हजार में बेच रहे थे, पांच गिरफ्तार

Aditya Mishra

सड़क दुर्घटना में बीजेपी के चार विधायकों की मौत, पीएम मोदी हुए दुखी

Rani Naqvi