featured यूपी

यूपी सरकार गांव और महानगरीय क्षेत्रों में लगाएगी हेल्थ एटीएम, जानिए इसकी खासियत

यूपी सरकार गांव और महानगरीय क्षेत्रों में लगाएगी हेल्थ एटीएम, जानिए इसकी खासियत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि, प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम है। प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 01 फीसदी से भी कम हो चुकी है।

गांवों-छोटे कस्‍बों में हेल्‍थ एटीएम पर विचार

इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ‘हेल्‍थ एटीएम’ (Health ATM) खोलने पर विचार करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि, प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों में ‘हेल्थ ATM’ की स्थापना पर विचार किया जाए।

हेल्‍थ एटीएम में मिलेंगी ये सुविधाएं

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि, हेल्‍थ एटीएम में मौजूद अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, हाइड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, शरीर में ऑक्‍सीजन की मात्रा, शरीर का तापमान, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं।

कोविड से निराश्रित महिलाओं के लिए अहम निर्देश

इसके अलावा बैठक में सूबे के मुखिया ने यह भी निर्देश दिया कि, कोविड के कारण निराश्रित हुई महिलाओं को अभियान चलाकर उत्तराधिकार का लाभ दिलाया जाए। उन्‍होंने कहा कि, शहरों और गांवों में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय महिलाओं को ही सौंपी जाए।

Related posts

राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी नेता राम माधव का बड़ा बयान

Ankit Tripathi

किस्सा साझा करते हुए पीएम मोदी ने अर्जन सिंह के निधन पर जताया दुख

Pradeep sharma

सिद्धू ने किया ऐलान, पंजाबी गानों में परोसी अश्लीलता तो होगा केस दर्ज

lucknow bureua