लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का ऐलान हो गया है। परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार की दोपहर परीक्षाओं का ऐलान किया।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और 26,09,501 यानि कुल 56 लाख 3 हज़ार 813 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। दोनों परीक्षाओं को 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना के चलते इस बार पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में समय पर परीक्षाओं का ऐलान होने से छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए काफी वक्त मिल जाएगा।
उपमुख्यमंत्री निदेश शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं परीक्षा को एक पर्व मानते हुए इसमें शामिल हों। उन्होंने कहा कि अभी तैयारी के लिए काफी वक्त है। सभी छात्र पूरे मनोयोग से तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने स्कूलों से भी समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लेने को कहा है।