यूपी

लखनऊ में दो संदिग्‍धों ने अमिताभ ठाकुर के बारे में की पूछताछ, जानिए पूरा मामला

लखनऊ में दो संदिग्‍धों ने अमिताभ ठाकुर के बारे में की पूछताछ, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: राजधानी में रविवार को जहां एक ओर अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया तो वहीं, दूसरी ओर दो संदिग्‍धों ने पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर के बारे में पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश की। इसके लिए अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्‍नर से जांच की मांग की है।

माइनॉरिटी मिनिस्ट्री के अधिकारी बन की पूछताछ  

पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्‍नर को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि, रविवार को उनके विराम खंड, गोमतीनगर आवास के पास दो संदिग्ध लोगों ने उनके पड़ोसी से मेरे बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि, उनके पड़ोसी ने उन्हें बताया कि कल उनसे दो लोगों ने खुद को माइनॉरिटी मिनिस्ट्री, नई दिल्ली का अधिकारी बताते हुए अमिताभ ठाकुर के बारे में संदिग्ध ढंग से पूछताछ व जानकारी की।

संदिग्‍धों ने पड़ोसी से कहा कि, वे माइनॉरिटी मिनिस्ट्री की ओर से पूछताछ के लिए आये थे और इस क्रम में अमिताभ से भी मिले थे। वहीं, अमिताभ ठाकुर ने कहा कि, कल माइनॉरिटी मिनिस्ट्री का कोई व्यक्ति उनसे नहीं मिला और न ही उनका कोई प्रकरण माइनॉरिटी मिनिस्ट्री में चल रहा है। ऐसे में ये तथ्य अत्यंत संदिग्ध एवं गंभीर जा पड़ते हैं।

अमिताभ ठाकुर ने जताई खतरे की आशंका   

पूर्व आइपीएस ने कहा कि, उनके और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के सामाजिक कार्यों के कारण कई रसूखदार नेता, नौकरशाह आदि घोर नाराजगी रखते हैं, जिसके कारण वे कुछ भी कर सकते हैं। इसीलिए उन्‍होंने लखनऊ पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर से इन तथ्यों की प्राथमिक पूछताछ करवाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की।

Related posts

MSME 2021: सारी इंडस्ट्रीज लोन पर चलती है, लॉकडाउन के बाद उद्यमियों को राहत की उम्मीद

Shailendra Singh

यूपी को मिलेगी राज्य के पहले आयुष विवि की सौगात, नए साल पर सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास

Aman Sharma

काशी नगरी को मिलेगी फिल्म सिटी की सौगात

kumari ashu