featured यूपी

एटा में घर की छत पर बैठा दिखा बाघ, पकड़ने के लिए बुलाई गई वन विभाग की टीम

Screenshot 2022 03 06 10.36.07 AM एटा में घर की छत पर बैठा दिखा बाघ, पकड़ने के लिए बुलाई गई वन विभाग की टीम

एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला समल में रविवार सुबह लोगों ने टीन के घर के ऊपर बाघ को बैठा देखा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।

Screenshot 2022 03 06 10.35.50 AM एटा में घर की छत पर बैठा दिखा बाघ, पकड़ने के लिए बुलाई गई वन विभाग की टीम

जानकारी में अनुसार अभी तक बाघ ने किसी भी पशु और ना ही इंसान को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर आगरा से वन विभाग की टीम पहुंचेगी।

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम चीते को पकड़ने में असहाय बनी हुई है। वन विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि टीम को एकत्रित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :-

मुजफ्फरनगर की सड़कों पर तेंदुए की दस्तक, लोगों में डर का माहौल

Related posts

समाज के तानों से परेशान होकर बाबा ने काटा अपना लिंग ?

Pradeep sharma

आज 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

Rani Naqvi

प्रयागराज: सैकड़ों साल पुराने नायाब पुल पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज

Shailendra Singh