featured यूपी

लखीमपुर कांड : SIT का बड़ा खुलासा,साजिश के तहत हुई किसानों की हत्या,बढ़ाई गई धाराएं

ashish mishra 3 लखीमपुर कांड : SIT का बड़ा खुलासा,साजिश के तहत हुई किसानों की हत्या,बढ़ाई गई धाराएं

WhatsApp Image 2021 12 11 at 11.44.11 AM 3 लखीमपुर कांड : SIT का बड़ा खुलासा,साजिश के तहत हुई किसानों की हत्या,बढ़ाई गई धाराएं   शिवनंदन सिंह, संवाददाता

लखीमपुर खीरी कांड के तीन महीने बाद एसआईटी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच टीम ने इसे हत्या की सोची समझी साजिश बताते हुए मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों पर कई संगीन धाराएं बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़े

देश में 40वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर, जानिए आपके शहर के दाम

 

इसमें धारा 307, 326 और 34 शामिल है। इसके साथ ही एसआईटी ने बढ़ाई गई धाराओं में आरोपियों की रिमांड लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। इस अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार को आरोपियों को तलब किया है। एसआईटी ने विवेचना के दौरान यह भी पाया है कि आरोपियों पर धारा 304ए, 279और 338 का अपराध नहीं बनता है। एसआईटी ने मुकदमे से धारा 304ए, 338 और 279 को हटा दिया है।

ashish mishra 3 लखीमपुर कांड : SIT का बड़ा खुलासा,साजिश के तहत हुई किसानों की हत्या,बढ़ाई गई धाराएं

SIT ने आरोपियों पर बढ़ाई धाराएं

SIT ने जांच में पाया कि जेल में बंद सभी आरोपियों ने धारा 307, धारा 326 (अंग भंग करना) और धारा 34 (एक राय) का अपराध किया है। एसआईटी ने मुकदमे में धारा 34, 307 और 326 बढ़ा दी है। विवेचक ने बढ़ाई गई धाराओं में आरोपियों की रिमांड लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। मुख्य जांच अधिकारी विद्याराम दिवाकर ने साफ किया है यह लापरवाही और उपेक्षापूर्वक गाड़ी चलाते हुए दुर्घटनावश मृत्यु का का मामला नहीं है, बल्कि सोची समझी साजिश के चलते भीड़ को कुचलने, हत्या करने, हत्या की कोशिश के साथ ही अंगभंग करने की साजिश का मामला है।

raghuraj singh 710x400xt लखीमपुर कांड : SIT का बड़ा खुलासा,साजिश के तहत हुई किसानों की हत्या,बढ़ाई गई धाराएं

हादसा का नहीं है मामला

एसआईटी के मुख्य जांच अधिकारी विद्याराम दिवाकर ने स्पष्ट बता दिया है कि यह लापरवाही व उपेक्षापूर्वक गाड़ी चलाते हुए दुर्घटनावश मृत्यु का का मामला नहीं है। यह सोची-समझी साजिश है। साजिश के चलते भीड़ को कुचलने, हत्या करने, हत्या की कोशिश के साथ ही अंग भंग करने की साजिश का मामला है। 3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर के इस कांड में चार किसानों को कार से रौंद दिया गया था। कार से रौंदने के बाद हिंसा हुई जिसमें एक पत्रकार सहित चार लोगों की मौत हो गयी। लखीमपुर कांड में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी।

Related posts

तुर्किये-सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा

Rahul

LIVE: टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका भुवनेश्वर ने कुल्टर नाइल को भेजा पवेलियन

mahesh yadav

मोदी के बाद अमित शाह ने की योगी की तारीफ, कहा विकास के रास्ते पर यूपी सबसे आगे

Shailendra Singh