featured यूपी

रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन, हवन कुंड में दी गई आहूति

WhatsApp Image 2022 01 25 at 3.27.04 PM रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन, हवन कुंड में दी गई आहूति

अमित गोस्वामी, संवाददाता

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित रामानंद आश्रम में चल रहे वार्षिकोत्सव में रावण दहन के साथ 32वां श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन बड़े आनन्द और हर्ष के साथ सम्पूर्ण हुआ।

WhatsApp Image 2022 01 25 at 3.27.04 PM 1 रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन, हवन कुंड में दी गई आहूति

यह भी पढ़े

 

RESEARCH: कोरोना होते हुए ब्रेस्टफीडिंग!, दूध पिलाने से नवजात बच्चों में TRANSFER हो सकता है वायरस?

WhatsApp Image 2022 01 25 at 3.27.05 PM 2 रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन, हवन कुंड में दी गई आहूति

रामानंद आश्रम के सेवक श्री संत राम अनुग्रह दास ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह 32वां श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव कार्यक्रम समापन हुआ है और सभी भक्तों काफी तादात में रामलीला देखने के लिए आए और प्रभु लीला में सरावोर हो गए। रामानंद आश्रम के महंत पंडित शंकर लाल चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान राम की लीलाओं का वर्णन अनन्त है। जितनी बार ग्रहण किया जाए कम है।

WhatsApp Image 2022 01 25 at 3.27.05 PM रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन, हवन कुंड में दी गई आहूति

भगवान राम के दर्शन करने व लीलाओं को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आ रहे हैं। समापन के दिन सभी भक्तजनों ने श्री राम अनुग्रह दास जी के सानिध्य में हवन कुंड में आहुति दी। सभी ने भगवान श्रीराम से अपने खुशहाल जीवन के लिए मनोकामना की। समापन के दिन ब्राह्मण भोज व साधु संतों को भोजन भंडारा किया गया । जिसमें काफी तादात में साधु संत ब्राह्मण पधारे और श्री राम की जय जयकारे करने लगे।

WhatsApp Image 2022 01 25 at 3.27.04 PM रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन, हवन कुंड में दी गई आहूति

मुख्य जजमान श्रीमती कमला मांगेराम सिंगला आदि ने ब्राह्मण भोज कराकर ठाकुर जी को नमन किया। इस मौके पर श्री माथुर चतुर्वेद परिषद माथुर के अध्यक्ष राकेश जी चतुर्वेदी, बुलन्दशहर से व्यापार उध्योग मंडल व श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री नीरज जिंदल, उपेन्द्र शास्त्री जी, सत्यम चतुर्वेदी , ऋषभ चतुर्वेदी पूजा चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2022 01 25 at 3.27.04 PM 2 रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन, हवन कुंड में दी गई आहूति

Related posts

आरोपी ने तोड़ी दरिंदगी की सारी हदें

Pradeep sharma

INS Mormugao: भारतीय नौसेना में आज शामिल होगा विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस मोरमुगाओ, जानें इसकी खासियत

Rahul

आयुक्त ने किया एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Aditya Mishra