featured यूपी

लखनऊ: SGPGI ने जारी किया कल्याण सिंह का हेल्थ बुलेटिन, कही ये बात

लखनऊ: SGPGI ने जारी किया कल्याण सिंह का हेल्थ बुलेटिन, कही ये बात

लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम नेता कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर सोमवार को हेल्‍थ बुलेटिन जारी किया है। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) ने आज हेल्‍थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि, उनकी हालात पहले से स्थिर है।

रखी जा रही कड़ी निगरानी

अस्‍पताल प्रशासन ने बताया कि, विशेषज्ञ सलाहकार पूर्व मुख्‍यमंत्री के रोजाना मापदंडों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। उन्‍हें शनिवार शाम अचानक सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उनकी ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गई।

रविवार शाम को कल्‍याण सिंह की हालत बिगड़ने पर उन्‍हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया था। हालांकि, अब उनकी हालात स्थिर है। सीसीएम कार्डियोलॉजी के वरिष्‍ठ फैकल्टी डॉ. नेहरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और न्यूरोलॉजी उनकी सेहत से जुड़े तमाम पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। प्रतिदिन उनके उपचार की निगरानी खुद एसजीपीजीआइ निदेशक प्रो. आरके धीमान कर रहे हैं।

चार जुलाई को एसजीपीजीआइ में किया था शिफ्ट

बता दें कि 21 जून को रक्‍तचाप और अनियंत्रित रक्त शर्करा आदि की शिकायत के बाद पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती कराया गया था। इसके बाद तीन जुलाई की रात ब्‍लड प्रेशर (रक्तचाप) ज्‍यादा बढ़ने के कारण उनको दिल का हल्का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया था। इसके बाद चार जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआइ में शिफ्ट किया गया था।

Related posts

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कोमा से बाहर लाने के लिए डॉक्टर सुना रहे पसंदीदा गाने

Rani Naqvi

प्रयागराज मंडलायुक्त की बैठक में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा

Shailendra Singh

भारत से पंगा लेना चीन को पड़ा भारी, भारत ने टिक टॉक सहित 59 ऐप किए ब्लॉक..

Mamta Gautam