featured यूपी

Protest in Lucknow: 22000 सीटों के लिए 27वें दिन भी धरना जारी

Protest in Lucknow: 22000 सीटों के लिए 27वें दिन भी धरना जारी

लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 68500 शिक्षक भर्ती की 22000 सीटों को जुड़वाने के लिए लगातार 27 दिनों से अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। SCERT कार्यालय पर बीते 21 जून से शिक्षक अभ्यर्थी धरने पर हैं।

अभ्यर्थी बार-बार लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मौखिक आश्वासन ही मिल रहा है।

सीएम आवास और भाजपा कार्यालय का कर चुके हैं घेराव

बीते दिनों, शिक्षक अभ्यर्थियों ने ध्यान आकर्षित करने के लिए सीएम आवास और भाजपा कार्यालय का घेराव किया था। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई थी। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि, पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और जबरन उन्हें गाड़ियों में बैठाकर ईको गार्डन भेज दिया।

क्या है मामला

शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि 68500 शिक्षक भर्ती में रिक्त पड़ी 22000 सीटों को 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में जल्द से जल्द जोड़ा जाए। उनका कहना है कि वे योग्य हैं। योग्य होने और योग्यता साबित करने के बावजूद भी उन्हें बेरोजगारों की जिंदगी जीनी पड़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि उन्हें उनका हक जल्द से जल्द दिया जाए।

Related posts

नकाबपोश बदमाशों ने बैंक से लूटे 1.52 लाख रुपए की नकदी, मौके से फरार

Ankit Tripathi

राहुल गांधी ने जन्मदिन पर बांटी मिठाई, मोदी ने दी बधाई, कार्यकर्ताओं संग खुश दिखे राहुल

bharatkhabar

जेएनयू के एक और फैसेल से नाराज स्टूडेंट्स, मेस चार्ज में बढ़ोतरी को लेकर कर सकते हैं प्रदर्शन

Rani Naqvi