featured यूपी

लखनऊ में बढ़े सीएनजी गैस के दाम, आम आदमी को झेलनी पड़ रही है मंहगाई की मार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उपलब्ध होगा सीएनजी स्टेशन

लखनऊ: सीएनजी 4.55 रुपए हुई महंगी नेचुरल गैस के दाम में बढ़ोतरी की वजह से सीएनजी की कीमत बढ़ाई गई लखनऊ में सीएनजी अब 63.45 रुपए के बजाय 68.10 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी

लखनऊ में पीएनजी की नई कीमत 35.50 रुपए

पीएनजी में 3 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की वृद्धि लखनऊ में पीएनजी की नई कीमत 35.50 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगी। , वहीं पीएनजी गैस में 3 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी हुई है।

गैस के लिए  लोगों को करने पड़ रहे हैं काफी पैसे खर्च 

सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को गैस के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे है। आम आदमी की जेब पर इसका काफी असर पड़ने वाला है। कुछ दिन पहले घरेलु गैस के दाम में बढ़त देखी गयी ।

सीएनजी गैस हुई  68.10 रुपए प्रति किलोग्राम 

वहीं अब पीएनजी गैस और सीएनजी की कीमते भी बढ़ गयी हैं जिससे एक बार फिर से महगाई की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है।  राजधानी लखनऊ में सीएनजी गैस 68.10 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है,।

एलपीजी गैस के मुकाबले पीएनजी ज्यादा सुरक्षित 

वहीं लखनऊ में पीएनजी 35.50 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर के रेट पर मिल रही है,  हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक एलपीजी गैस के मुकाबले पीएनजी ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है,  क्योंकि पीएनजी गैस 515% तक हवा के साथ मिश्रित होने पर ही आग पकड़ती लेती है।

बढ़ जाता है आग लगने का खतरा 

वहीं  एलपीजी गैस यदि 2% या उससे ज्यादा हवा के साथ मिल जाये तो आग पकड़ती है।  बता दें कि पीएनजी गैस से हल्की होती है, इसलिए रिसाव के दौरान हवा  में मिल जाती है, लेकिन एलपीजी गैस भारी होती है इसलिए अगर रिसाव होता है तो वो फर्श की सतह पर जाकर जम जाती है इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

 

 

Related posts

सिलेंडर के विस्फोट से उड़ी मकान की छत, परिवार में छाया मातम

Trinath Mishra

आपके शहर में कब है चुनाव, यहां से देखें

bharatkhabar

Tokyo Olympic: जागरुकता रिले की इस जिले से होगी शुरुआत, खिलाड़ियों का बढ़ाया जाएगा मनोबल

Aditya Mishra