featured यूपी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा: चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती और एचबीटीयू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

ramnath kovind राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा: चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती और एचबीटीयू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के कानपुर दौरें पर रहने वाले हैं। उनके कार्यक्रमों को लेकर पहली बार 10 हेलीपैड तैयार किए गए हैं। वह चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से लैंड करेंगे।

पत्नी सविता कोविंद भी रहेंगी मौजूद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे पर उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहेंगी। 24 और 25 नवंबर को कानपुर में उनके कार्यक्रमों को लेकर पहली बार 10 हेलीपैड तैयार किए गए हैं। राष्ट्रपति 24 नवंबर को चकेरी एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से लैंड करेंगे। इसके बाद वह मेहरबान सिंह का पुरवा में हेलिकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे। 25 नवंबर को राष्ट्रपति एचबीटीयू के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। शहर प्रवास के दौरान वह ज्यादातर आवागमन हेलिकॉप्टर से ही करेंगे।

यह भी पढ़े

कंगना रनोट पर FIR दर्ज: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला हुआ दर्ज

आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जरूरी

राष्ट्रपति 24 नवंबर को चैधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन शाम पांच बजे सर्किट हाउस में करीबियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति से मिलने के लिए 24 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट होना जरूरी है। जो भी राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा उसकी आखिरी लिस्ट राष्ट्रपति भवन से प्रशासन के पास करीब 36 घंटे पहले आएगी।

प्रशासन और पुलिस अफसरों की भी जांच जरूरी

राष्ट्रपति के लगातार संपर्क में रहने वाले प्रशासन और पुलिस के अफसरों के अलावा उनकी सुरक्षा और वीआईपी ड्यूटी में लगे अफसरों को राष्ट्रपति के आगमन से पहले कोरोना संबंधी जांच करानी की जाएगी।

इससे पहले जून में भी किया था कानपुर दौरा

हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीती 26 से 28 जून के तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर आए थे। वह दिल्ली से विशेष प्रेसेडेंशियल ट्रेन से कानपुर आए थे। उनके साथ पत्नी सविता कोविंद भी आई थीं।

 

Related posts

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा की कडी व्यवस्था

mahesh yadav

24 जनवरी से चुनाव प्रचार करेंगे अखिलेश और राहुल

kumari ashu

उत्तर कोरिया ने आधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण, जाने क्या है इसके खतरे

Neetu Rajbhar