featured यूपी

रामपुर सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, अब पुलिस ने किया ये काम

रामपुर सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, अब पुलिस ने किया ये काम

रामपुर: यूपी के रामपुर जिले से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं। पहले से ही कई मामलों में दिक्क्तें झेल रहे और जेल में सजा काट रहे आज़म खान के घर में पुलिस ने अब वसूली की नोटिस चस्पा कर दी है। इसके साथ ही जल्द ही यह जुरमाना भरने के निर्देश दिए हैं।

इतना लगाया गया जुर्माना

जानकारी के मुताबिक, जिले की गंज थाना पुलिस ने आजम खान के घर पर एक नोटिस चस्पा की है। इस पर 1 करोड़ 63 लाख रुपए का जुर्माना भरने की बात कही गई है। पुलिस ने यह जुर्माना भरने के लिए आजम खान को 14 अगस्त तक समय दिया है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल, आजम खान के खिलाफ जौहर विश्वविद्यालय को लेकर केस चल रहा है, जिसकी सुनवाई अदालत में जारी है। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यूनिवर्सिटी गेट बनाने को लेकर आजम खान पर जुर्माना लगाया है। यही नहीं अदालत ने यूनिवर्सिटी का मुख्य द्वार हटाने के लिए भी नोटिस दी है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आजम खान के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दी है।

Related posts

कोरोना का लगातार बढता संक्रमण चिंताजनक, 24 घंटे में आए 59,118 नए मामले

Saurabh

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत

bharatkhabar

उधार बिरयानी नहीं देने पर मुफ्तखोरों ने चलाई गोली, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Shailendra Singh