featured यूपी

गो आश्रय पर न मिले गड़बड़ी, नहीं तो नपेंगे जिम्मेदार- सीएम योगी

गो आश्रय पर न मिले गड़बड़ी, नहीं तो नपेंगे जिम्मेदार- सीएम योगी

लखनऊ: यूपी सरकार ने गाय और अन्य पालतू पशुओं के लिए गो आश्रय की सुविधा शुरु की। यहां व्यवस्थाओं में कोई कमी न हो इसके लिए बुधवार को जांच करने के आदेश उनकी तरफ से दिए गए। सीएम ने कहा कि ऐसे सभी स्थलों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा।

जांच के बाद भेजनी होगी रिपोर्ट

गो आश्रय की जांच करने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पूरी पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट भी सौंपना होगा। इसमें साफ-साफ बताना होगा कि गो आश्रय स्थल पर मानक के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं। इसी आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।

इतना ही नहीं, बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गो आश्रय स्थल पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। यह निर्देश टीम9 के साथ बैठक में सीएम द्वारा दिया गया।

Related posts

Sudan Violence: जेद्दा से 231 भारतीय यात्रियों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा विमान

Rahul

सीएम योगी ने बाराबंकी में हुई, सड़क दुर्घटना पर जताया गहरा दुख

Kalpana Chauhan

आईईडी मामला पर NIA और ATS के अधिकारियों ने ली दिल्ली के सीमापुरी इलाके की तलाशी

Neetu Rajbhar