featured यूपी

नीति आयोग की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग जारी यूपी के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह

niti aayog नीति आयोग की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग जारी यूपी के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह
जुलाई-अगस्त 2021 की डेल्टा रैकिंग हुई जारी चित्रकूट,बहराइच के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित बेहतर विकास वाले जिलों की सूची में 7 जिले  फतेहपुर दूसरे नंबर पर, सिद्धार्थनगर तीसरे सूची में सोनभद्र चौथे, चित्रकूट 6वें स्थान पर ओडिसा का गजपति जिला पहले स्थान पर।
सोनभद्र ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथा  नबंर हासिल किया है
देश के 112 अति पिछड़े जिलों में शामिल उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला विकास  में आगे आया है।  नीति आयोग की तरफ से अगस्त 2021 की स्थिति जारी की गई। इसमें आकांक्षी जनपदों की डेल्टा रैकिंग में सोनभद्र ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथा  नबंर हासिल किया है। जबकि  जनपद चंदौली को डेल्टा रैकिंग में 9 वीं रैंक मिली है। इसके पहले जुलाई की डेल्टा रैकिंग में सोनभद्र को पांचवीं रैंक मिली थी।

स्वास्थ्य  और पोषण, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में बेहतर काम  करते हुए जनपद ने अपने डेल्टा अंकों में 2.1 अंकों की वृद्धि की है।

पू

 

Related posts

पीएनबी घोटाला: सरकारी बैंक को उठाना पड़ा दो अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान, नीरव मोदी घोषित हुआ भगोड़ा

Trinath Mishra

DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा साकार, जानिए किस दिन निकलेगा ऑनलाइन ड्रा

Neetu Rajbhar

खादी ग्रामोद्योग कैलेंडर : मोदी इन , बापू आउट

shipra saxena