featured यूपी

UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में आज से बदला नाइट कर्फ्यू का समय, कोरोना मामले कमी के बाद लिया फैसला

night curfew

UP Night Curfew:  यूपी प्रशासन ने कोरोना के कारण लगाए गए रात्रि कर्फ्यू की अवधि कम कर दी है। रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-

World Corona Update: 41 करोड़ के पार वैश्विक कोरोना मामले, सबसे आगे अमेरिका

प्रशासन ने यह फैसला कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद लिया है। रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से तड़के छह बजे तक है। इसे अब एक घंटा घटाकर रात 11 बजे से तड़के छह बजे तक कर दिया गया है।

इससे पहले प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश दे दिया गया है। नौवीं से 12वीं तक स्कूल सात फरवरी से खुल चुके हैं जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल 14 फरवरी सोमवार से खुल रहे हैं।

कल यूपी में मिले थे इतने मामले
बता दें कि कल, पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है. जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Related posts

23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कतर ने यूएई में एएफसी एशियन कप का फाइनल जीता

Rani Naqvi

प्रेग्नेंसी की हालत में शाहिद की पत्नि मीरा राजपूत ने की शूटिंग, जल्द दिखेंगी स्क्रीन पर

mohini kushwaha

पुर्तगाल की संसद ने लिया ऐतिहासिक फैसला,लिंग परिवर्तन कानून को मिली मंजूरी

rituraj