UP News: पाली नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी सहित सभी दस सदस्यों को पाली एसडीएम अनिल यादव ने शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर स्थित नगर पंचायत के सामने आयोजित समारोह में पहले अध्यक्ष फिर सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित समर्थकों और गणमान्य लोगों ने अध्यक्ष का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें :-
Bihar News: नए संसद भवन पर आरजेडी का विवादित ट्वीट, ताबूत से की तुलना
नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी को दिलाई शपथ
नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर सुबह से ही तैयारियों का दौर शुरू हो गया था। मध्यान्ह तक सभी तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया गया। इसके बाद वहां समर्थकों और अन्य गणमान्य लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ। अपराह्न दो बजे नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी सहित सभी 10 वार्डों के सदस्य समारोह स्थल पर पहुंच गए थे। वहां पहले से उपस्थित पाली एसडीएम अनिल यादव ने 4 बजे नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके बाद सभी पार्षद गीता, लक्ष्मीबाई, रूकमणि, प्रभा चौरसिया, प्रियंक जैन, प्रवीण, राजेंद्र, मनोज चौरसिया, हरिराम चौरसिया, घनश्याम चौरसिया सभी सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया। उन्होंने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा कामः एड. मनीष कुमार
नगर पंचायत अध्यक्ष एड. मनीष कुमार तिवारी ने शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम करूंगा और अपने नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
निवर्तमान चेयरमैन रामकुमार चौरसिया, पूर्व मंत्री विधायक पूरन सिंह बुन्देला, एडवोकेट के एल मालवीय, पूर्व चेयरमैन नंदकिशोर सोनी, एड. अरविंद गुप्ता , एड. मधुशूधन श्रीवास्तव, सम्राट राजा, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संजीव चौरसिया, केसमान राजपूत, पुष्पेंद्र गोस्वामी, प्रदीप चौरसिया सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद अध्यक्ष ने समर्थकों संग नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। यहां अधिशासी अधिकारी मधुशुधन जयशवाल ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया और कार्यभार ग्रहण कराया।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में उपस्थित राजकुमार परिहार सुरेश कुमार सेन विष्णु शंकर शुक्ला आशीष चौरसिया नरेंद्र यादव आशीष कुशवाहा आलोक चौरसिया धर्मपाल महेश कुशवाहा मुन्नू कुशवाहा खिलान सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।