September 27, 2023 3:17 pm
featured यूपी

बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट में हत्या, वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर

FyBEo0EXgAASYai बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ कोर्ट में हत्या, वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर

लखनऊ के कैसरबाग स्थित कोर्ट में बुधवार दोपहर पेशी पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वकील की ड्रेस में आया था। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान बजरंग और साक्षी, रखी ये मांगे

फायरिंग में एक बच्ची और पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। कोर्ट में हत्या की वारदात के बाद वकील आक्रोशित हो गए। पुलिस से धक्का-मुक्की की। कई पुलिसकर्मी को बाहर निकाल दिया और गेट बंद कर दिया।

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि जीवा माहेश्वरी को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 2 साल की बच्ची को पीछे से गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर है। उसे प्रारंभिक उपचार देकर KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जा रहा है। वहीं, पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई है। उसकी ड्रेसिंग कराई गई है। वो खतरे से बाहर है।

आपको बता दें कि जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी था। वह लखनऊ जेल में बंद था। हाल ही में प्रशासन ने उसकी संपत्ति भी कुर्क की थी। जीवा मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाने में कंपाउंडर की नौकरी करता था। बाद में उसी दवाखाने के मालिक को ही अगवा कर लिया।

 

 

Related posts

परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा जांच में करना होगा सहयोग

Neetu Rajbhar

5 जून को लगने वाला चंद्र ग्रहण पृथ्वी पर पड़ेगा भारी, जाानिए कैसे आएंगी नई मुसीबतं?

Mamta Gautam

कानपुर: ‘खेला होई’ के बाद अब लगे ‘चंदा चोरों से सावधान!’ की होर्डिंग।

pratiyush chaubey