featured यूपी

मोदी कैबिनेट में प्रो. एसपी सिंह बघेल, बेहद दिलचस्‍प है इनका सियासी करियर

मोदी कैबिनेट में प्रो. एसपी सिंह बघेल, बेहद दिलचस्‍प है इनका सियासी करियर

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए यूपी के सात चेहरों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है। आगरा से भाजपा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने मोदी कैबिनेट विस्‍तार में राज्‍य मंत्री के रूप में बुधवार को शपथ ली है।

भाजपा सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के राजनीतिक करियर की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात रहे प्रो. एसपी सिंह बघेल आज सियासी जगत में बड़ा नाम हैं। पुलिस विभाग में रहते हुए उन्‍हें तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी मिली और यहीं से उनकी किस्मत के सितारे बदलने शुरू हो गए।

आगरा से सांसद हैं प्रो. एसपी बघेल

वह तत्‍कालीन मुख्यमंत्री के पीएसओ रहे और फिर लोकसभा व राज्यसभा से सांसद रहे। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव में टूंडला से जीत हासिल करने के बाद उन्हें यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। इसके बाद बीजेपी ने प्रोफेसर एसपी बघेल को आगरा से टिकट दिया तो उन्‍होंने यहां से भी शानदार जीत दर्ज की।

सत्यपाल सिंह बघेल यानि प्रो. एसपी सिंह बघेल का जन्‍म 21 जून, 1960 में इटावा जिले के भटपुरा में हुआ था। इनके पिता रामभरोसे सिंह मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात थे। बघेल के पास कानून में स्नातक की डिग्री, विज्ञान में मास्टर डिग्री और डॉक्टरेट की डिग्री है। उन्होंने महाराजा जियाजी राव विश्वविद्यालय ग्वालियर, मध्य प्रदेश और मेरठ विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है।

मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा में तैनात रहे बघेल  

वर्ष 1989 में जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने तो प्रो. एसपी सिंह बघेल उनकी सुरक्षा में शामिल हो गए। अपनी मेहनत, निडरता और ईमानदारी से उन्होंने मुलायम सिंह का दिल जीत लिया। इसका परिणाम यह हुआ कि वर्ष 1998 में मुलायम सिंह ने बघेल को जलेसर सीट से पहली बार समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में उतारा और वह जीतकर सांसद बने। इसके बाद वह सपा से ही दो बार (1999 और 2004) सांसद चुने गए।

इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने वर्ष 2010 में प्रो. एसपी सिंह बघेल को राज्यसभा में भेजा। साथ ही उन्‍हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी भी दी। फिर वर्ष 2014 में बघेल फिरोजाबाद लोकसभा से सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के सामने चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। फिर उन्होंने राज्यसभा सदस्‍य पद से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली। भाजपा में शामिल होने के बाद बघेल को वर्ष 2015 में भाजपा पिछड़ा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।

2019 में आगरा से बने सांसद  

इसके बाद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचार के रूप में भूमिका निभाई। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। यही वजह रही कि बीजेपी ने ताकतवार सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया का टिकट काटा और चुनाव एसपी बघेल को लड़ाया। उन्‍होंने टंडूला सीट से 2017 में जीत दर्ज की। फिर लोकसभा चुनाव 2019 में प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आगरा संसदीय सीट से शानदार जीत दर्ज की।

Related posts

इन राज्यों को मिली अब तक इतनी वैक्सीन, यहां पर खत्म होने की कगार पर

Saurabh

संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के प्रेरक विचार

Aditya Mishra

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को मिले अपने क्षेत्रों को कोरोना मुक्त बनाने के मंत्र

Shailendra Singh