featured यूपी

अब BSP में जाएंगे कद्दावर नेता इमरान मसूद!, टिकट ना मिलने से छोड़ रहे समाजवादी पार्टी

अब BSP में जाएंगे कद्दावर नेता इमरान मसूद!, टिकट ना मिलने से छोड़ रहे समाजवादी पार्टी

कांग्रेस का दामन छोड़कर सपा में आए इमरान मसूद के सियासी भविष्य को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही है।

यह भी पढ़े

अल्मोड़ा: चुनावी कसरत तेज, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों को घर पर होगी मतदान की सुविधा

सहारनपुर में उनके नजदीकियों की मानें तो समाजवादी पार्टी से उनके टिकट पर सस्पेंस बरकरार है। दरअसल बीजेपी के मंत्री धर्म सिंह सैनी के सपा में शामिल होने से अब इमरान मसूद का सियासी समीकरण बिगड़ता दिख रहा है।

नकुड़ से दिया जाना था टिकट

सूत्रों के मुताबिक इमरान मसूद को पहले नकुड़ से टिकट दिया जाना था। लेकिन बीजेपी से आए धर्मसिंह सैनी ने उनका समीकरण बिगाड़ा। फिर बेहट विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी पेश की गई तो वहां से सपा के नरेश सैनी बीजेपी में शामिल हो गए और वहां से शाही इमाम के दामाद उमर अली खान की दावेदारी है।

5 दिन भी ‘साइकिल’ नहीं चला पाए मसूद

इमरान मसूद 5 दिन भी ‘साइकिल’ चला नहीं पाए। वे बेहट से दामाद शायान मसूद और देहात सीट से मसूद अख्तर को चुनाव लड़वाना चाहते थे। लेकिन सपा ने बेहट से उमर अली और देहात से आशु मलिक का टिकट फाइनल कर दिया है।

सपा ने जारी नहीं की सूची

हालांकि सपा ने अभी तक अपनी सूची जारी नहीं की है। लेकिन ये तय है कि उनका टिकट कट गया है। उधर बसपा से त्यागपत्र देने के ठीक एक दिन शनिवार को पांच बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

11 जनवरी को सपा में हुए थे शामिल मसूद

2022 विधानसभा चुनाव से छह माह पहले से चर्चा थी कि इमरान मसूद सपा ज्वाइन करेंगे और हुआ भी वहीं। कांग्रेस छोड़ वह ‘साइकिल’ पर सवार हो गए। हालांकि कांग्रेस में पिछले छह माह से निष्क्रिय थे। जिसके लिए उन्होंने 10 जनवरी को अपने समर्थकों की सभा बुलाकर रायसुमारी की थी और 11 जनवरी को लखनऊ एक बंद कमरे में देहात के सिटिंग विधायक मसूद अख्तर के साथ सपा ज्वाइन की।

Related posts

‘सेवा समर्पण अभियान’ के तौर पर मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन, जानिए इस जन्मदिन यूपी में होगा क्या खास

Neetu Rajbhar

आईआईटी-बॉम्बे ने 9 कंपनियों को काली सूची में डाला

bharatkhabar

खुशखबरी: कोरोना वायरस की वैक्सीन दूसरे फेज में पहुंची, 10,000 से अधिक लोगों को लगाने की तैयारी

Shubham Gupta