featured यूपी

मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पहुंचे रामलला के दरबार, पूजा-अर्चना कर 2022 में मांगी जीत की दुआ

a8ff7f73e58cb5afa066d87e874cb573 original मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पहुंचे रामलला के दरबार, पूजा-अर्चना कर 2022 में मांगी जीत की दुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। इस दौरान सीएम योगी ने हनुमान जी से 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय मिलने की प्रार्थना की।

वर्ग सम्मेलन के दूसरे दिन का समापन

अयोध्या में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दूसरे दिन समापन अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। यहां वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे। उनके साथ मौजूद रहे हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की मानें तो उन्होंने हनुमान जी से 2022 के विधानसभा चुनाव में विजय मिलने की प्रार्थना की। उनका आशीर्वाद लेते हुए कहा कि अब मैं आपके आराध्य भगवान श्रीराम का दर्शन करने आपकी आज्ञा लेकर जा रहा हूं। 2022 में हमारी विजय हो।

a8ff7f73e58cb5afa066d87e874cb573 original मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पहुंचे रामलला के दरबार, पूजा-अर्चना कर 2022 में मांगी जीत की दुआ

 

रामलला के दरबार में भी योगी ने दी हाज़िरी

हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद आदित्यनाथ योगी सीधे रामलला के दरबार में पहुंचे। उन्होंने पहले उनके अस्थाई मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद उस स्थान को देखने गए जहां रामलला का भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है। मंदिर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाग लेने चले गए।

434ed5528ec6fe5247ddac368389629a original मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पहुंचे रामलला के दरबार, पूजा-अर्चना कर 2022 में मांगी जीत की दुआ
मंदिर निर्माण में ना आए बाधा

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी के दरबार में मत्था टेका। सीएम ने विनती की है कि 2022 के रामकाज के लिए भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ है, राम जन्मभूमि में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो, किसी भी प्रकार की बाधा ना आए। महंत राजू दास ने कहा कि 2022 का किला फतह करने की शुरुआत हनुमान जी महाराज के दरबार से हुई है। 2022 में चुनाव में बीजेपी विजयी हो ऐसा सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी महाराज आशीर्वाद मांगा है।

 

अयोध्या हनुमानगढ़ी पहुंचे CM योगी मांगा 2022 में विजय का मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पहुंचे रामलला के दरबार, पूजा-अर्चना कर 2022 में मांगी जीत की दुआ

यह भी पढ़े

 

श्राद्ध: आज से पितृ पक्ष शुरू, आने वाले 15 दिनों तक ना करें ये काम

 

Related posts

डेस्कटॉप के लिए विकसित हो रही व्हाट्सएप की नई एप्लिकेशन, छह श्रेणियों में बंटेगी सेंटिंग्स

Rahul

महाराष्ट्र: मदरसे में यौन उत्पीड़न करने वाला मौलाना गिरफ्तार,36 छात्रों को मदरसा से निकाला गया

rituraj

टोक्यो ओलिंपिक: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला की हॉकी टीम,ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा रचा इतिहास  

Rahul