featured यूपी

फतेहपुर: करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी बदहाली की शिकार है ये सड़क, जानिए वजह  

फतेहपुर: करोड़ों रुपए होने के बाद भी बदहाली की शिकार है ये सड़क, जानिए वजह  

फतेहपुर: गाजीपुर से विजयीपुर जाने वाले मार्ग पर अब तक 13 करोड़ खर्च हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यह मार्ग चलने के लायक नहीं हो पाया है। जगह-जगह गड्ढे और जलभराव होने से दिनभर ट्रैफिक प्रभावित रहता है। अभी भी इस पर 21 करोड़ रुपये और खर्च होने हैं, लेकिन भुगतान न मिलने के कारण खर्च हुए 13 करोड़ रुपये पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है। क्योंकि यह मार्ग दिन प्रतिदिन खराब होता चला जा रहा है। मामले पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि धनाभाव के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है।

जिले में गाजीपुर से विजयीपुर तक जाने वाले 34 किलोमीटर लंबे मार्ग की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 34 करोड़ रुपए का बजट भेजा गया था। इस बजट पर 13 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इसके बाद गाजीपुर से विजयीपुर के लिए मार्ग चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया।

बारिश में स्थिति और बद्दतर

शुरुआत में काम करने की गति से तो लग रहा था कहीं यह समय के पहले ही न दुरुस्त हो जायेगा, लेकिन यह तेजी कुछ दिन रही और फिर सब खत्म हो गया। इस तरह चौड़ीकरण के नाम पर अब तक 13 करोड़ रुपये खर्च हो गए, लेकिन सड़क चलने लायक भी न बन पाई। बारिश के बाद गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और भी भयंकर हो रही है।

सड़क किनारे पड़ी मिट्टी से बाइक, कार सवार चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े-बड़े गड्ढों में कई बार तो ट्रक और बसें तक फंस जाती हैं। इन्हें निकालने के लिए मौके पर एक क्रेन पूरे मार्ग पर दौड़ती रहती है। यह क्रेन चालक वाहन फंसने पर मुंह मांगी कीमत वसूल करते हैं। बदहाली की स्थिति इतनी भयंकर है कि बाइक से 34 किलोमीटर की यात्रा करने पर चार से पांच घंटे लग जाते हैं। कार, जीप से यह समय और भी बढ़ जाता है।

फतेहपुर: करोड़ों रुपए होने के बाद भी बदहाली की शिकार है ये सड़क, जानिए वजह  

 

सड़क ध्वस्त करने में ओवरलोडिंग का हाथ

गाजीपुर से विजयीपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की भरमार रहती है। इसलिए इस रास्ते की दुर्दशा और भी बिगड़ चुकी है, क्योंकि सड़क खराब होने के कारण जब ओवरलोड वाहन इससे निकलते हैं तो बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं। कई बार ये वाहन खुद भी इन्हीं गड्ढों में फंसकर जाम लगा देते हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रूपेश सोनकर ने बताया कि, गड्ढों को अक्सर भरा जाता है, जिससे यातायात प्रभावित न हो।

“गाजीपुर-विजयीपुर के 34 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 34 करोड़ रुपये का बजट बनाकर शासन को भेजा गया था, जिसमें 13.31 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था। शेष भुगतान के मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। सड़क निर्माण के लिए 102 करोड़ का बजट बनाकर भेजा गया है।”

रूपेश सोनकर, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग फतेहपुर

Related posts

कप्तान विराट कोहली शत् प्रतिशत फिट,इंग्लैंड दौर के लिए काफी उत्साहित हैं

mahesh yadav

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Rani Naqvi

युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कहा- जनता की समंपत्ति को निजी हाथों में सौंप रही सरकार

Rani Naqvi