December 9, 2023 7:53 am
featured यूपी

UP News: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल

21 UP News: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल

UP News: इटावा में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लग गई है। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी और डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Kedarnath Dham Door Closed: शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ किए बंद

जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली से सहरसा जा रही थी। इस दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक के पास ट्रेन के S6 कोच में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए यात्री छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे।

इस आगजनी में 19 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। बाकि 8 यात्रियों का डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

इस मामले पर ग्रामीण इलाके के एसपी सत्यपाल सिंह ने कहा कि वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है।

Related posts

2019 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का गठबंधन मुश्किल: शरद पवार

Rani Naqvi

भारत इजरायल की मिसाइलों से चीन को देगा मात..

Mamta Gautam

टीवी एक्ट्रेस आश्का गोराडिया का ‘बिग बॉस’ पर आरोप, ‘रियलिटी शो में मेरी सेक्सुएलिटी को गलत तरीके से पेश किया गया’

rituraj