featured यूपी

फतेहपुर के नए एसपी ने संभाला चार्ज, इस प्‍लान से अपराध पर कसेंगे लगाम

फतेहपुर नए एसपी ने संभाला चार्ज, अपराध नियंत्रण को लेकर बताया नया प्‍लान

फतेहपुर: फतेहपुर के नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को चार्ज संभालते ही सभी थाना प्रभारियों के पेंच कसे। उन्होंने प्रभारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर आगामी कांवड़ यात्रा, बकरीद और कानून-व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इसके पहले रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिले में अपराधों पर नियंत्रण के लिए स्पेशल टीम गठित करने को कहा।

जिले की पुलिस कांवड़ यात्रा और अन्य पर्वों को लेकर सक्रिय हो गयी है। पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग के दौरान अतीत की घटनाओं से सीख लेते हुए पर्व को शांतिपूर्वक संपन्‍न कराने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता और उपलब्धता के साथ ही कांवड़ यात्री एवं यात्रा मार्ग को सुरक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने गंगा किनारे आने वाले सभी थाना प्रभारियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

फतेहपुर नए एसपी ने संभाला चार्ज, अपराध नियंत्रण को लेकर बताया नया प्‍लान

 

एलआईयू-सर्विलांस टीम की बढ़ेगी सक्रियता

पुलिस अधीक्षक ने नियमित गश्त करने के साथ ही शातिर, बदमाशों पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि, जो भी संदिग्ध अराजकता करे, उसके खिलाफ शांतिभंग और संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने के साथ पाबंद किया जाए। वहीं, बैठक के पहले पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा, जिले में एलआईयू और सर्विलांस टीम की सक्रियता बढ़ेगी, जिससे घटनाओं को कम करने और कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में मदद मिल सके।

आपको बता दें कि 1991 बैच के पीपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह 2011 में डीपीसी होकर आईपीएस संवर्ग में शामिल हुए थे। कई स्थानों पर अपनी सेवाएं देने के बाद उन्हें पुलिस अधीक्षक के रूप में फतेहपुर जनपद में पहली तैनाती मिली है।

Related posts

पश्चिम बंगाल विदेशी निवेशकों के लिए सबसे बेहतर स्थान: ममता

Breaking News

पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर चोर

Rahul srivastava

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य की अंतिम मतदाता सूची जारी की, 7.9 लाख नामों को हटाए गए

rituraj