featured यूपी

सावधान! सोशल साइट्स पर ऐसी पोस्‍ट करने से जाना पड़ सकता है जेल

सावधान! सोशल साइट्स पर ऐसी पोस्‍ट करने से जाना पड़ सकता है जेल

फतेहपुर: फतेहपुर पुलिस सोशल साइट्स के खलनायकों पर पहरा दे रही है। ऐसे में कुछ भी गलत पोस्ट करने से पहले उसे 100 बार जांच लें कि कहीं आपकी गलती आपको सोशल साइट्स का खलनायक ना बना दे और आपको हवालात की सैर करनी पड़ जाए। क्योंकि पुलिस व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक मैसेज पर निगरानी बनाए हुए है। जिससे कोई भी समाज विरोधी व्यक्ति कानून व्यवस्था में खलल न डाल पाए। इसके लिए साइबर सेल को विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया है।

जिले की पुलिस रहेगी सक्रिय

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, सोशल साइट्स के जरिए कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हिंदू-मुस्लिम त्योहारों के दौरान कोई अराजकता न फैलने पाए इसके लिए जिले की पुलिस सक्रिय है। साथ ही सायबर सेल भी मुस्तैदी दिखा रहा है। ऐसे में यदि किसी ने सोशल साइट्स के जरिए लोगों को उकसाने या भड़काने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। इसके साथ ही गिरफ्तारी से लेकर अन्य विधिक कार्रवाई होगी।

सावधान! सोशल साइट्स पर ऐसी पोस्‍ट करने से जाना पड़ सकता है जेल
राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, सोशल नेटवर्किंग साइट्स के किसी भी माध्यम व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर किए जाने वाले किसी भी तरह के आपत्तिजनक प्रचार-प्रसार के बारे में स्थानीय लोग अपने नजदीकी चौकी, थाने या डायल 112 को दे सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

सोशल साइट्स पर निगरानी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8707622166 जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस पर शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही शांतिभंग की आशंका पर 9454403355 पर जानकारी दी जा सकती है। साइबर अपराधों पर निगरानी के लिए एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्‍स्‍टेबल तैनात किए गए हैं।

Related posts

बिहार में बाढ़ से हालात बद से बदत्तर, मूर्तिकारों के कारोबार को लगा ग्रहण

Rani Naqvi

आतंकी मॉड्यूलः मां बेटे ने हथियार खरीदने के लिए बेच दिया था सोना

mahesh yadav

केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे अल्मोड़ा दौरे पर 2022 में भाजपा सरकार बनने का किया दावा

Neetu Rajbhar