featured यूपी

यूपी के 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, मुख्‍य सचिव ने दिए अहम निर्देश

यूपी के 14 शहरों में चलेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, मुख्‍य सचिव ने दिए अहम निर्देश

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि, कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि, जिलों में ऑक्सीजन प्‍लांट पहुंचने से पहले ही सभी सिविल वर्क एवं फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया जाए, जिससे सभी निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्‍लांट आगामी 15 अगस्त तक क्रियाशील हो जाएं।

मुख्‍य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि, जिन जिलों में ऑक्सीजन प्‍लांट की स्थापना की प्रगति धीमी है, उन जिलों के जिलाधिकारी संबंधित वेंडर्स के साथ बैठकें कर निर्माण कार्यों में गति लाएं। मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ आहूत बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की।

आयुष्मान कार्ड के लिए जागरुकता अभियान

आरके तिवारी ने कहा कि, आयुष्मान कार्ड के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जुलाई के तीसरे सप्ताह में पूरे प्रदेश में जन जागरुकता अभियान चलाया जाए। इस अभियान के दौरान जिन पात्र लाभार्थियों का कार्ड नहीं बना है, उनके कार्ड भी बनवाए जाएं।

उन्होंने कहा कि, प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों में जो भी पीकू वार्ड तैयार किए गए हैं। उनकी मैनपावर, ट्रेनिंग, प्लानिंग आदि की समीक्षा कर उन्हें आगामी 10 जुलाई तक कार्यशील कर दिया जाए। जिन चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेज में पद रिक्त चल रहे हैं, उन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन एक सप्ताह के अंदर संबंधित चयन आयोग/भर्ती बोर्ड को भेज दिया जाए।

‘मैं भी डिजिटल’ अभियान पर फोकस

मुख्‍य सचिव ने कहा कि, पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे विक्रेताओं एवं स्ट्रीट वेडर्स को अपना व्यवसाय फिर शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने में तेजी लायी जाए, जिससे उत्तर प्रदेश देश में फिर प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। इसके अलावा ‘मैं भी डिजिटल’ अभियान के तहत छोटे विक्रेताओं एवं स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल माध्यम से भुगतान प्राप्त करने और थोक विक्रेताओं को भुगतान करने के लिए सक्षम बनाया जाए।

यूपी के 14 शहरों में संचालित होंगी इलेक्टिक बसें

मुख्‍य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि, अर्बन मोबिलिटी मिशन के तहत 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी। इनमें से 200 बसें आगामी 15 सितंबर से लखनऊ, कानपुर, झांसी एवं इसके पूर्व के शहरों में संचालित की जाएंगी और अन्‍य जिलों में 31 अक्टूबर के बाद बड़ी मात्रा में बसें लॉन्‍च की जाएंगी। अत: चार्जिंग स्टेशन बनाने का कार्य बसों के संचालन से पहले हर दशा में पूर्ण कर लिया जाए।

उन्‍होंने कहा कि, जिन नए शहरों मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर एवं शाहजहांपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है, उनमें सिटी बस सर्विसेज के तहत मंडलायुक्तों की अध्यक्षता में एसपीवी के गठन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर ली जाए।

इन योजनाओं की भी समीक्षा

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्मार्ट सिटी, ओडीएफ प्लस एवं अमृत योजना की समीक्षा की गयी और धीमी प्रगति वाले जिलों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नियोजन आमोद कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

Delhi MCD Election Results 2022 Live: 231 सीटों के नतीजे घोषित, AAP ने हासिल की 131 सीटों पर जीत

Rahul

लॉकडाउन 4.0 के दौरान पंजाब में शुरू होगी बस सेवा, गृह विभाग ने इस संबंध में जारी आदेश

Rani Naqvi

मुंबई में लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

shipra saxena