featured यूपी

मेरठ में प्रेमी जोड़े को मिली ऐसी सज़ा, जानकर कांप उठेगी आपकी रूह

मेरठ में प्रेमी जोड़े को मिली ऐसी सज़ा, जानकर कांप उठेगी आपकी रूह

 

मेरठ: उत्‍तर प्रदेश के मेरठ जिले में सरेआम दोहरे हत्‍याकांड को अंजाम देने की घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने पहले बेटी के प्रेमी की दौड़ाकर हत्‍या कर दी, उसके बाद कमरे में छिपी बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया। वहीं, पुलिस ने हत्‍यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना जिले के खरखौंदा इलाके के भदौली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, यहां सोनी और आरिफ का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह दोनों नाबालिग ही थे। सोनी के पिता तौसीफ अपनी बेटी के इस प्यार को लेकर बेहद खफा थे, लेकिन बार-बार समझाने के बाबजूद न तो आरिफ पीछे हटा और न ही तौसीफ की बेटी सोनी ने अपने पांव पीछे खीचें।

पहले आरिफ को मारी गोली, फिर सोनी की हत्‍या  

शुक्रवार शाम तौसीफ ने आरिफ को मस्जिद के बाहर घेरकर उसे गोली मार दी, जो उसके पेट में लगी। खून से लथपथ आरिफ अपनी जान बचाने के लिए पास ही स्थित अपने घर की ओर भागा, लेकिन तौसीफ के सिर पर खून सवार था। वह आरिफ के पीछे दौड़ा और घर में घुसने से पहले ही घर की चौखट पर उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्‍या कर दी।

इस हत्‍याकांड के बाद भी तौसीफ का गुस्सा थमा नहीं और वह जोर-जोर से अपनी बेटी को गालियां देते हुए अपने घर में घुसा और अपनी बेटी को तलाशने लगा। अपने पिता को तमंचे के साथ देखकर डरी हुई सोनी एक कमरे में छुप गई थी, लेकिन तौसीफ वहां भी पहुंच गया और सोनी को खींचकर घर के चौक में ले आया। अपनी जान बख्शने की भीख मांग रही सोनी को तौसीफ ने तमंचे से एक-एक करके दो गोलियां मार दीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को आरिफ के परिवार की ओर से जो तहरीर मिली है, उसमें तौसीफ के अलावा कई और लोगों के नाम शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस ने तौसीफ को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Related posts

सुषमा को मिला राजनाथ सिंह का साथ

Breaking News

विधायक सोमेन्द्र तोमर ने बांटे कोरोना मेडिकल किट और N-95 मास्क

pratiyush chaubey

एलडीए लगायेगा मकान और प्लॉट से जुड़े फर्जीवाड़े पर रोक, समिति का हुआ गठन

Aditya Mishra