featured देश यूपी

राजधानी में डेंगु लगातार पसार रहा है पैर, सरकारी अस्पतालों में डेंगू के वार्ड हुए फुल

Bengal dengue
लखनऊ:  राजधानी के सरकारी अस्पतालों में डेंगू के वार्ड फुल, अस्पतालों में खोलने पड रहे  हैं, भर्ती रोजाना एलाइजा जांच में औसतन मिल रहे 25 मरीज । वहीं बलरामपुर अस्पताल में 20 बेड की क्षमता में 20 से अधिक मरीज भर्ती सिविल अस्पताल में 25 बेड की क्षमता में 16 मरीज, लोक बंधु अस्पताल में 27 बेड की क्षमता में 40 मरीज भर्ती ।
राजधानी में डेंगु ने  पैर पसारे 
लखनऊ में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, बता दैं कि हर घर में डेंगू का  एक मरीज  मिल रहा है, लखनऊ में अब तक इस सीजन में 480 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं। इससे  आप अंदाज लगा सकते है कि राजधानी में डेंगु ने किस तरह  पैर पसार लिये हैं। नगर निगम और मलेरिया विभाग की लापरवाही से कोरोना के बाद डेंगू महामारी फिर से प्रदेश में बढ़ती ही जा रही है।
अस्पतालों के डेंगू वार्ड मरीजों से फुल हो चुके हैं:
हालत यह है कि अस्पतालों के डेंगू वार्ड मरीजों से फुल हो चुके हैं।  मरीजों को बैड नहीं मिल रहे हैं।बता दें कि हालात काफी खराब होते जा रहे हैं, लोकबंधु अस्पताल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा देखें तो 40  मिला है।
वहीं बलरामपुर अस्पताल भी डेंगू मरीजों से फुल हो चुका है।  बता दें कि यहां 20 से ज्यादा मरीज भर्ती कराये जा चुके हैं। वहीं इनमें से सात मरीज एलाइजा पॉजिटिव निकले हैं। सिविल अस्पताल की बात की जाये तो यहां पुरुष वार्ड में 10 व महिला वार्ड में छह समेत कुल 16 डेंगू मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा लोहिया, भाऊरावदेवरस और रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भी काफी संख्या में डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

नगर निगम, मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीम  लोगों को कर रही हैं जागरुक:

डेंगू के  मरीजों का आंकड़ा बढता ही जा रहा है, साथ ही ऐसे हालातों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। बता दें कि  नगर निगम, मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीम खरगापुर, इन्दिरानगर, राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज, के आस-पास क्षेत्रों का जायजा ले रही है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम 2409 घरों में कर चुकी है जांच :

और लोगों को साफ- सफाई के बारे में जानकारी दे रही है, ताकि डेंगू से बचाव किया जा सके। बता दें कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम 2409 घरों में जांच कर चुकी है, साथ ही 24 घरों में मच्छरों के लावा मिलने पर नोटिस जारी किया जा चुका है।

राजधानी में अभी तक डेंगू के 600 से ज्यादा मरीज:

केजीएमयू, लोहिया संस्थान, भाउराव देवरस और रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भी काफी संख्या में डेंगू मरीज भर्ती  इसके साथ ही निजी अस्पतालों में भी काफी मरीज करा रहे डेंगू का इलाज,  राजधानी में अभी तक डेंगू के 600 से ज्यादा मरीज मिल चुके है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में डोडा के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

Shubham Gupta

कैबिनेट मंत्रियों से खफा हुए योगी, चेतावनी देने के लिए लिखी चिट्ठी

kumari ashu

हिंदू-मुस्लिम हुए एक रमजान के दौरान लाउडस्पीकर का कर रहे विरोध : बरेली

Arun Prakash