यूपी

फतेहपुर में कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुईं डिग्री कॉलेज की परीक्षाएं

फतेहपुर में कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुईं डिग्री कॉलेज की परीक्षाएं

फतेहपुर: जिले में तमाम उहापोह के बाद आखिरकार गुरुवार से डिग्री कॉलेज की परीक्षाएं शुरू हो गईं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षार्थियों को कॉलेज में प्रवेश देते हुए प्रति कक्षा में अधिकतम 10 या इससे कम परीक्षार्थियों को बैठाया गया। परीक्षा को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन पूरी तरह सक्रिय नजर आया।

राजकीय डिग्री कॉलेज में कला संकाय स्नातक द्वितीय वर्ष में परीक्षार्थियों की संख्या 178 संस्थागत और 55 व्यक्तिगत रही। तीसरे वर्ष में 220 परीक्षार्थी संस्थागत और 36 निजी रहे। इसी तरह परास्नातक कला संकाय राजनीति विज्ञान में 20, इतिहास में 15 और हिंदी में 30 परीक्षार्थी हैं। इसी तरह स्नातक विज्ञान वर्ग के द्वितीय वर्ष में 57 और अंतिम वर्ष में 49 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। 29 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा में तीन सत्रों में होने वाली परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी, जिसमें लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे।

परीक्षा से पहले टीकाकरण

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अपर्णा मिश्रा ने बताया कि, परीक्षा से पहले वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। इन दौरान जो भी छात्राएं छूट गईं हैं, उनसे शपथ पत्र लिया गया है। इसमें छात्राओं ने परीक्षा के बाद टीकाकरण करवाने को कहा है। उन्होंने बताया कि, यदि किसी ने लापरवाही की और टीकाकरण नहीं करवाया तो उसे अंकपत्र नहीं मिलेगा। ऐसे में परीक्षा परिणाम वितरण के समय प्रमाण के रूप में कोविड वैक्सीनेशन का पत्र अवश्य देखा जाएगा।

प्रवेश द्वार से हो रही थी निगरानी

महाविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए प्रवेश द्वार से परीक्षा कक्ष तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। प्रवेश द्वार से एक साथ काफी संख्या में लोग न पहुंचें, इसके लिए एक-एक कर परीक्षार्थियों को भेजा जा रहा था। अंदर उनका टेम्परेचर और ऑक्सीमीटर से ऑक्‍सीजन लेवल माप कर सैनेटाइज करके परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा था।

Related posts

MSME 2021: लॉकडाउन के बाद भी बाजार में नहीं है प्रोडक्ट की डिमांड, जाने और क्या आ रही समस्याएं

Shailendra Singh

यूपी: गांवों में बनाए जा रहे हैं 5000 से ज्यादा उप स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Rahul

देशभर के मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन, नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग, लगे मुरदाबाद के नारे, हिंसा के बाद जुमे की नमाज

Rahul