featured यूपी

फतेहपुर: कोरोना टीकाकरण में असोथर विकासखंड सबसे फिसड्डी, जानिए कौन है अव्‍वल

फतेहपुर: कोरोना टीकाकरण में असोथर विकासखंड सबसे फिसड्डी, जानिए कौन है अव्‍वल

फतेहपुर: जिले के लोगों में जागरुकता का ही असर है कि एक ओर जहां कोरोना टीकाकरण के मामले में खजुहा विकासखंड सबसे आगे है तो वहीं, असोथर विकासखंड सबसे फिसड्डी है। ऐसे में लोगों को मंथन करने की जरूरत है कि आखिर टीकाकरण की दौड़ में वह पीछे क्यों हो गए? जबकि उन्हीं के जनपद में अन्य ब्लॉक उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऐसे में कहा जा सकता है कि जहां पर ज्यादा टीकाकरण हुआ है, वहां के लोग स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कुल 26 लाख 32 हजार 733 आबादी पर पांच लाख 69 हजार 232 लोगों को टीका लगना है, जिसमें अब तक दो लाख 56 हजार 431 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। जो कि लक्षित आबादी का 45.05 प्रतिशत है।

असोथर विकासखंड में सबसे कम टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, असोथर विकासखंड की कुल आबादी एक लाख 73,975 है। इसमें 37 हजार 666 लोग 45+ आयुवर्ग के हैं। इस आयुवर्ग में अब तक केवल 14 हजार 230 लोगों ने ही वैक्सीन की डोज ली है। ऐसे में यहां पर कोरोना टीकाकरण करवाने वाले लोगों का प्रतिशत 37.78 है। दूसरे नंबर पर सबसे नीचे भिटौरा ब्लॉक है। यहां पर भी केवल 37.95 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। यहां की कुल आबादी दो लाख 5584 है। इसमें 44,509 लोगों में से 16 हजार 890 लोगों ने टीकाकरण करवाया है।

वहीं, तीसरे नंबर पर धाता ब्लॉक है। यहां पर 39.57 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। एक लाख 77,341 की आबादी वाले विकासखंड में 38,395 लोगों में 15,191 लोगों ने कोरोना टीकाकरण करवाया है। जबकि सबसे ज्यादा टीकाकरण कराने में खजुहा विकासखंड शीर्ष पर है।

वैक्‍सीनेशन में खजुहा विकासखंड अव्‍वल

खजुहा विकासखंड में एक लाख 80,939 की आबादी पर 39,174 लोगों को टीका लगना है, जबकि 24 हजार 779 लोग अब तक टीकाकरण करवा चुके हैं। ऐसे में यह ब्लॉक जिले में सबसे उम्दा प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर बना है। शीर्ष पर दूसरे नंबर पर 52.84 प्रतिशत के साथ देवमई ब्लॉक है। टीकाकरण अभियान में यहां के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। विकासखंड की कुल जनसंख्या एक लाख 33,908 है। इसमें अब 28,230 लोगों का टीकाकरण होना है, जबकि अब तक 14,917 लोगों ने टीकाकरण करवाया है।

वहीं, 50.20 प्रतिशत टीकाकरण के साथ शीर्ष तीसरे नंबर पर अमौली ब्लॉक है। यहां की कुल एक लाख 58,354 की आबादी पर 34 हजार 284 लोगों का टीकाकरण होना है। इसमें 17 हजार 211 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया है। इसी तरह ऐरायां में 48.96 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। यहां पर कुल एक लाख 83,333 की जनसंख्या है, जिसमें 45+ आयु वर्ग के लोगों की आबादी 38 हजार 610 है। जबकि 18 हजार 903 महिला-पुरुष ने टीकाकरण करवा लिया है।

तेलियानी ब्‍लॉक में 48.02 फीसदी टीकाकरण

तेलियानी ब्लॉक की एक लाख 44,574 की आबादी में 48.02 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। यहां की कुल आबादी में 31 हजार 301 लोगों को टीका लगना है, जिसमें 15,030 की आबादी ने टीका लगवा लिया है। फतेहपुर शहरी क्षेत्र में तीन लाख 21,993 की आबादी है, जिसमें 45+ आयुवर्ग के लोगों की संख्या 69 हजार 712 है। अभी तक 32,776 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। इस तरह यहां की कुल आबादी का 47.02 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है।

बहुआ विकासखंड की कुल आबादी एक लाख 69,817 है। यहां पर अब तक 44.45 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। बहुआ की कुल आबादी में 45+ आयु वर्ग के लोगों की संख्या 36 हजार 766 है, जिसमें 16 हजार 344 की आबादी ने टीका की डोज ली है। इसी तरह हथगाम ब्लॉक में 43.10 प्रतिशत की आबादी ने वैक्सीनेशन कराया है। यहां की आबादी एक लाख 89 हजार 041 है, जिसमें 40 हजार 928 की जनसंख्या 45+ आयुवर्ग के लोगों की है। इसमें 17 हजार 641 ने टीका लगवा लिया है।

मलवां विकासखंड में 39.59 प्रतिशत वैक्‍सीनेशन

हसवा विकासखंड की आबादी एक लाख 98,279 है, जिसमें 42928 लोगों का टीकाकरण होना है। इसके सापेक्ष 41.63 प्रतिशत मतलब 17 हजार 872 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। विजयीपुर विकासखंड में 16 हजार 375 लोगों ने टीका लगवाया है। यहां की कुल आबादी एक लाख 87,436 है। जबकि 45+ आयुवर्ग की संख्या 40 हजार 580 है। इस तरह यहां पर 40.35 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ है। मलवां विकासखंड में दो लाख 13 हजार 159 की आबादी है। यहां पर 46,149 लोगों को टीका लगना था, जिसमें अब तक 39.59 प्रतिशत 18 हजार 272 लोगों ने टीकाकरण करवाया है।

Related posts

भारत में कोरोना बीते 24 घंटे में सामने आए 42618 मामले, 330 की हुई मौत

Nitin Gupta

Youtube CEO Resign: यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी ने दिया इस्तीफा, नील मोहन संभालेंगे पदभार

Rahul

जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी की आंधी से उड़े वेस्टइंडीज के होश, जड़ी हैट्रिक

Rani Naqvi