यूपी

आजमगढ़ के पलिया में कांग्रेसियों का उपवास सत्‍याग्रह, जानिए पूरा मामला

आजमगढ़ के पलिया में कांग्रेसियों का उपवास सत्‍याग्रह, जानिए पूरा मामला

आजमगढ़: आजमगढ़ के रौनापार थाने के पलिया गांव में हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ रिक्शा स्टैंड पर कांग्रेस का उपवास सत्‍याग्रह चल रहा है। इसमें प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव, प्रदेश सचिव संतोष कटाई, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, एनएसयूआइ सचिव मंजीत यादव और विशाल दुबे उपवास पर हैं।

उपवास पर बैठे प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव ने कहा कि, पलिया के पीड़ितों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि, आजमगढ़ पुलिस अमला की मानसिकता अत्यंत घिनौनी है और दलित विरोधी है। एक पुलिस अधिकारी दलित महिला के पास जाकर कहता है कि वह मजा लेने आया है, इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है।

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

उपवास स्थल से अनिल यादव ने कहा कि, यह लड़ाई अब दलित और वंचित समाज के स्वाभिमान की लड़ाई है। इसको हम मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्‍होंने कहा कि, आज़मगढ़ पुलिस  लुटेरों के गिरोह में तब्दील हो गई है, जिसका काम लोगों की रक्षा करना नहीं है। हमारी मांग है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर हो कार्यवाही और पूरे मामले की हो न्यायिक जांच हो।
आजमगढ़ के पलिया में कांग्रेसियों का उपवास सत्‍याग्रह, जानिए पूरा मामला
उपवास पर बैठे संतोष कटाई ने कहा कि, आजमगढ़ का पुलिस प्रशासन दलित विरोधी है। पलिया की तरह गोधौरा जहानागंज में हुई घटनाएं इसका प्रमाण है। पलिया की तरह गोधौरा में भी दलित समाज के ऊपर उत्पीड़न हुआ है। फर्जी मुकदमे लादे गए हैं। अब यह लड़ाई बड़ी व्यापक हो गयी है, पूरे जिले का सवाल उठाया जाएगा।

आंदोलन की रणनीति बना रहे पार्टी पदाधिकारी

जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि, धरने के समर्थन में राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, दलित कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक प्रसाद, रामसजीवन निर्मल आजमगढ़ आएं हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह और प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह लगातार आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।

Related posts

सूबे में जनता है वीआईपी इससे बढ़कर कोई नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ

piyush shukla

Terrorist Attack In Lucknow: गरीब घर की महिलाओं को फिदायीन बना रहा AQIS संगठन, 500 लोगों का रखा था लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

पुलिस की वर्दी वाले बदमाशों ने की लूटपाट

kumari ashu