featured यूपी

खाद्य सामग्री की जमाखोरी पर सीएम योगी सख्‍त, दिए कड़े निर्देश   

लखनऊ: निरसन अध्यादेश 2021 की स्वीकृत, जानिए इस अध्यादेश में क्या है खास...

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।

जमाखोरी के खिलाफ छापामार अभियान चलाने के निर्देश

बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं के संग्रहण की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है। फिर भी कतिपय क्षेत्रों से जमाखोरी की सूचना मिल रही है। खाद्य विभाग एक्टिव मोड में रहे। उन्‍होंने कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों में जमाखोरी के खिलाफ छापामार अभियान चलाया जाए। जमाखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

कांवड़ यात्रा को लेकर भी अहम निर्देश  

सीएम योगी ने कहा कि, पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेगी। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का अनुरोध किया जाए। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों से संवाद कर यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। आवश्यकतानुसार आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है।

Related posts

सिर्फ मर्दों के लिये ही फायदेमंद नहीं है ‘शिलाजीत’, इन बीमारियों के लिये भी है ‘रामबाण’ !

Hemant Jaiman

Aaj Ka Panchang: 22 अगस्त 2022 का पंचांग, जानें आज की तिथि और राहुकाल

Rahul

अरब सागर में गिरा भारत का मिग-29K, एक पायलट अभी भी लापता

Hemant Jaiman