featured यूपी

सीएम योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा कल, जानिए कार्यक्रम

आज कानपुर दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, जानिए पूरे दिन का कार्यक्रम

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 28 जुलाई को कानपुर जाएंगे। वह छत्र‍पति साहू जी महाराज (सीएसजेएम) विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 75 बच्चों के अन्नप्राशन समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।

बाल विकास विभाग की ओर से कानपुर यूनिवर्सिटी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लगभग एक घंटे के कार्यक्रम में 75 बच्चों, उनकी माताएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री भाग लेंगी। राज्यपाल व मुख्‍यमंत्री सभी बच्चों को खीर खिलाकर आंगनबाड़ी के लिए सामग्री किट वितरित करेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को करीब अंतिम रूप दे दिया है।

कानपुर से ही करेंगे वापसी

जानकारी के अनुसार, मुख्‍यमंत्री योगी करीब 12:25 बजे विश्‍वविद्यालय के हेलीपैड पर ही उतरेंगे। परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह यहीं से करीब 01:40 बजे लखनऊ वापसी करेंगे। कानपुर डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि, कार्यक्रम यूनिवर्सिटी आयोजित कर रही है, जिसके लिए राज्यपाल व मुख्‍यमंत्री को निमंत्रण दिया गया है। इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली हैं।

Related posts

झुग्गीवासियों के हितार्थ सदैव खड़ा रहूंगा: भराला

Pradeep sharma

अल्मोड़ा में अमृत सरोवर योजना के तहत कार्ययोजनाओं के कवायद तेज

Neetu Rajbhar

पुलिस एनकाउंटर पर योगी की विपक्ष को दो टूक, बदमाशों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

Vijay Shrer