December 8, 2023 11:46 pm
featured यूपी

सीएम योगी का श्रावस्ती और बलरामपुर दौरा कल, जानिए पूरा कार्यक्रम

CM Yogi 1 सीएम योगी का श्रावस्ती और बलरामपुर दौरा कल, जानिए पूरा कार्यक्रम

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार को श्रावस्‍ती और बलरामपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे।

जानकारी के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री योगी दोपहर 1:45 बजे श्रावस्ती पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1:55 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचेंगे, जहां 2:10 बजे तक चिकित्सालय का और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे।

पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

सीएम योगी इसके बाद दोपहर 2:15 मिनट पर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे, जहां 2:45 बजे तक का समय आरक्षित है। दोपहर 2:45 मिनट से 4 बजे तक वह जन प्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर 4 बजे से 5 बजे तक देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 5 बजे से 5:15 मिनट तक मुख्‍यमंत्री का मीडिया ब्रीफिंग का कार्यक्रम है।

मुख्‍यमंत्री शाम 5:20 बजे बलरामपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम 5:25 बजे हेलीपैड से तुलसीपुर बलरामपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम 5:25 बजे श्रावस्ती से बलरामपुर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वे देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर बलरामपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद मुख्‍यमंत्री संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

गोरखपुर होंगे रवाना

सीएम योगी 4 अगस्त को देवीपाटन से गोरखपुर रवाना होंगे। 5 अगस्त को उनका गोरखपुर का संभावित दौरा है। यहां वे वनटांगियों के बीच पीएमजीकेआइ के तहत अन्न वितरण कर सकते हैं। इसके लिए प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। सीएम योगी यहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से भी वर्चुअली जुड़ सकते हैं।

Related posts

मथुरा में हुआ डायल 100 का शुभारंभ

kumari ashu

जाने क्या है भौम प्रदोष व्रत का महत्व, भोलेनाथ खुश होकर हर लेते हैं सारे दुख

Shubham Gupta

1 अक्टूबर से देशभर में अमल में लाए जाएंगे ये नए नियम, आप भी समझ लें

Rani Naqvi