featured यूपी

अरुणाचल में शहीद मेजर पंकज पांडेय को सीएम योगी की श्रद्धांजलि, किया बड़ा ऐलान

अरुणाचल में शहीद मेजर पंकज पांडेय को सीएम योगी की श्रद्धांजलि, किया बड़ा ऐलान

लखनऊ: अरुणाचल में शहीद हरदोई जिले के मेजर पंकज पांडेय को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। रविवार को उन्‍होंने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए मेजर पंकज कुमार पाण्डेय के शौर्य और वीरता को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्‍हें नमन किया।

सीएम योगी ने किया ये ऐलान

मुख्यमंत्री योगी ने शहीद मेजर के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही शहीद मेजर के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद मेजर पंकज कुमार पांडेय के नाम पर करने का भी ऐलान किया।

शहीद पंकज के परिजनों के प्रति सीएम योगी ने अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्‍होंने कहा कि, इस शोक की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। शहीद के परिवार को सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी।

अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए मेजर पंकज पाण्‍डेय  

गौरतलब है कि हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के महोलिया शिवपार निवासी पंकज पांडे सेना में मेजर के पद तैनात थे। अरुणाचल प्रदेश के तंबोला में ड्यूटी के दौरान एक साथी को खाई में गिरने से बचाने की कोशिश में गिरकर वह वीरगति को प्राप्‍त हो गए। उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ मुख्य यूनिट असम लेखापानी में किया गया। इस दौरान उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी अरु ने जब अपने पिता को श्रद्धांजलि दी तो आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा।

Related posts

CISCE और ISC ने बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया नया शेड्यूल

Neetu Rajbhar

रेलवे उल्टा पूल के निर्माण कार्य मे हो रहे विलंब को लेकर लोगों ने आक्रोश

Rani Naqvi

असम चुनाव में RJD ठोंकेगी ताल, तेजस्वी ने कहा गठबंधन कर लड़ेंगे चुनाव

Sachin Mishra