featured यूपी

फतेहपुर: हल्‍की बारिश से अचानक ढहा बिल्डिंग का हिस्‍सा, ऐसे टल गया हादसा

फतेहपुर: हल्‍की बारिश से अचानक ढहा बिल्डिंग का हिस्‍सा, ऐसे टल गया हादसा

फतेहपुर: शहर में हल्की बारिश के बाद शनिवार को एक इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर ढह गया। हालांकि, हादसे में किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने या घायल होने की सूचना नहीं है। मामले पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और बिल्डिंग के आसपास कवर करते हुए लोगों के आवागमन को रोका, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके। मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी भी पहुंचे और मलबे को हटाया।

कोतवाली क्षेत्र के कटरा गनी चौक में उमेश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके साथ उनके तीन अन्य भाई रमेश, रामबाबू और कृष्ण गोपाल भी अपने परिवार के साथ इसी भवन में रहते हैं। शनिवार को सुबह बारिश के दौरान चौक क्षेत्र की इस बिल्डिंग के आगे का हिस्सा जोरदार आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, अचानक हुए घटनाक्रम में घर के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई।

फतेहपुर: हल्‍की बारिश से अचानक ढहा बिल्डिंग का हिस्‍सा, ऐसे टल गया हादसा

 

साप्‍ताहिक बंदी की वजह से टला हादसा

भवन स्वामी उमेश चंद्र ने बताया कि, जिस समय घर के आगे का हिस्सा टूट कर गिरा उस समय सभी लोग घर के पीछे वाले हिस्से में थे। ऐसे में बड़ी घटना होने से टल गई। उन्होंने बताया कि, ग्राउंड फ्लोर पर उनकी तीन दुकानें हैं। यह सभी किराए पर उठी हैं। इन दुकानों के बीच में बड़ा सा दरार आ गया था, जिसके लिए दुकानदारों को खाली कराने के लिए लगातार कह रहे थे। लेकिन समय से दुकानें खाली ना होने से यह हादसा हो गया। शनिवार को बंदी होने के कारण चौक में चहल-पहल कम थी। यदि सामान्य दिन में यह बिल्डिंग गिरी होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

फतेहपुर: हल्‍की बारिश से अचानक ढहा बिल्डिंग का हिस्‍सा, ऐसे टल गया हादसा

Related posts

अन्ना का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू, मागें पूरी करवाए बिना नहीं उठूंगा

lucknow bureua

एमपी विधानसभा में नोकझोक, स्मार्टफोन नहीं बांटने का मामला पकड़ा तूल

bharatkhabar

विवादित बयानों में फंसी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, शूद्रों को लेकर दिया विवादित बयान, साथ ही ममता बनर्जी को साधा निशाना

Aman Sharma