featured यूपी

UP News: बांदा में यमुना नदी में नाव पलटी, 34 लोग थे सवार,अभी भी 17 लोग लापता

india boat capsize 2297bf88 993a 11e7 bef3 183dfba5e438 UP News: बांदा में यमुना नदी में नाव पलटी, 34 लोग थे सवार,अभी भी 17 लोग लापता

UP News: यूपी के बांदा जिले में गुरूवार को यमुना नदी में रक्षाबंधन पर नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 20 से ज्यादा लोग बह गए।

ये भी पढ़ें :-

Lumpy skin: मवेशियों में कई राज्यों में तेजी से फैल रहा लंपी त्वचा रोग, हजारों मवेशी की मौत

नाव पर 34 लोग सवार थे, जबकि गोताखोरों व ग्रामीणों ने 15 लोगों को जीवित बचा लिया है। वहीं, दो महिलाएं और एक बच्ची की लाश नदी के किनारे आ गई।  पुलिस के मुताबिक अभी भी 17 लोग लापता हैं। इस तरह लगभग 20 लोगों के मरने की आशंका है।

एनडीआरएफ 4 वोट के सहारे करेंगे डूबे लोगों की तलाश
ये हादसा थाना असोथर के राम नगर कौहन घाट के सामने हुआ। शाम को अंधेरा होने और इसके बाद बारिश होने से बचाव कार्य में बाधा आई। यमुना नदी में डूबे लोगों की तलाश शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे शुरू हुई। लखनऊ से आई एनडीआरएफ की टीम ने दो वोट पानी में उतारी, जो नाव डूबने वाले स्थल से दूसरी तरफ फतेहपुर की ओर किनारे तक गईं। करीब 8:10 बजे तीसरी वोट नदी में लाई गई है। घाट किनारे मरका में सैकड़ों लोगों का हुजूम लगा है। एनडीआरएफ ने चौथी वोट तैयार कर ली है, जिसे कुछ देर बाद नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए उतारा जाएगा।

अभी तक किसी की तलाश नहीं हो पाई है: कमांडेंट
सीओ सत्यप्रकाश शर्मा के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। एसडीआरएफ की 30 सदस्य और एनडीआरएफ की 30 सदस्य टीम मौके पर है। नदी के दूसरे छोर पर फतेहपुर के लोगों का जमघट दिखाई दे रहा है। एनडीआरएफ के टीम कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि अभी तक किसी की तलाश नहीं हो पाई है तलाश जारी है।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक
वहीं हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शोक जताया है। पीएमओ के ट्वीट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बांदा में यमुना नदी में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के काम में पूरी तत्परता से जुटा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, डीआइजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

लखीमपुर खीरी हिंसा : एफआईआर में केंद्रीय मंत्री के बेटे पर लगे गंभीर आरोप, जानिए क्या लिखा है एफआईआर

Neetu Rajbhar

रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू हैं कुत्तों से परेशान,पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने की मांग की

rituraj

पीएम मोदी ने कहा- लोगों की आलोचना झेलने की कैपेसिटी बढ़ा रहा हूं

Pradeep sharma