featured यूपी

बंगलादेशी रोहिंग्या: फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजने वाला गिरोह गिरफ्तार

WhatsApp Image 2021 12 13 at 7.09.31 PM बंगलादेशी रोहिंग्या: फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजने वाला गिरोह गिरफ्तार

 

WhatsApp Image 2021 12 11 at 11.44.11 AM 3 बंगलादेशी रोहिंग्या: फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजने वाला गिरोह गिरफ्तार शिवनंदन सिंह, संवाददाता

बंगलादेशी रोहिंग्या को अवैध रूप से भारत मे लाकर, फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजने वाला गिरोह गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े

17 दिसंबर को लखनऊ आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, निषाद रैली में होंगे शामिल

 

9 लोगों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि मास्टरमाइंड सहित 9 लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान महफुजूर रहमान, असिदुल इस्लाम उर्फ विजयदास, हुसैन उर्फ मानिक दत्ता, अलअमीन उर्फ राजेश, जैबुल इस्लाम उर्फ गोविंदा, जमील अहमद उर्फ पलाश , राजिब हुसैन उर्फ अजीत दास, सखावत खान उर्फ गोलक और अलाउद्दीन तारिक उर्फ रिंकू विश्वास के रूप में हुई है।

WhatsApp Image 2021 12 13 at 7.09.31 PM बंगलादेशी रोहिंग्या: फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजने वाला गिरोह गिरफ्तार
एयर लाइन्स के लोग गिरोह की करते मदद

मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह के लोगों की एयर लाइन्स के लोग भी मदद करते थे। 8 लोग कानपुर स्टेशन से और मुख्य सरगना बंगलादेशी निवासी महफुजूर रहमान कोलकत्ता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए हैं। अभी तक इस मामले में कुल 18 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

इसकी जानकारी आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

Related posts

रामजन्मभूमि मामले के अहम पक्षकार को रामनगरी ने दी अंतिम विदा

piyush shukla

ट्रंप टावर के बाहर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप

shipra saxena

चुनाव आयोग ने जब्त किया AIADMK पार्टी का चुनाव चिन्ह

kumari ashu