featured यूपी

अब लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये सामान

अब लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये सामान

लखनऊ: राजधानी के सबसे बड़े मंदिरों में से एक हनुमान सेतु मंदिर में अब बैग, झोला या गठरी ले जाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्रशासन ने बुधवार को इस बाबत श्रद्धालुओं को अवगत कराने के लिए नोटिस चस्पा कर दिए हैं।

एटीएस के इनपुट पर उठाया कदम  

हनुमान सेतु मंदिर प्रशासन ने यह कदम एटीएस को संदिग्‍ध आतंकियों के पास से मिले इनपुट के बाद उठाया, जिसमें यह कहा गया कि वह किसी मंदिर के पास वारदात करने की फिराक में थे। इसी बाद के मंदिर प्रशासन में मंदिर परिसर में गठरी, झोला या बैग ले जाने पर रोक लगा दी।

अब लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये सामान

 

एटीएस ने आज भी की तीन गिरफ्तारियां

गौरतलब है कि एटीएस ने काकोरी से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की निशानदेही पर आज तीन संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने मदेहगंज सीतापुर रोड से मोहम्मद मुस्तकमी को गिरफ्तार किया। वहीं, वजीरगंज थाना क्षेत्र से शकील नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया। इसके साथ तीसरी गिरफ्तारी कैंपल रोड मोहम्मद मुईद की गई। एटीएस इन तीनों को जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी।

Related posts

जापानी समुद्र के ऊपर अभ्यास के दौरान दो रूसी फाइटर जेट आपस में टकराए, कोई हानी नहीं

Rani Naqvi

India Corona Cases Update: देश में बढ़ रहा कोरोना प्रकोप, 24 घंटे में मिले 15,940 केस, 20 लोगों की मौत

Rahul

हिमाचलः पर्यटन सीजन के चलते मनाली-चंडीगढ़ मार्ग जाम,पर्यटकों को हुई मुसीबत

mahesh yadav