UP News: आज यानी 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा मथुरा में शाही ईदगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान किया है, जिससे कारण माहौल को गरमा गया है।
ये भी पढ़ें :-
राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, देखें आज के कार्यक्रमों का शेड्यूल
पुलिस – प्रशासन अलर्ट
हिंदू संगठन के इस घोषणा के बाद पुलिस – प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थली और शाही ईदगाह परिसर के आसपास के इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च भी किया।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया ये ऐलान
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान किया कि वे मंगलवार को शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। महासभा ने कहा कि चालीसा श्री कृष्ण जन्मभूमि के मूल गर्भ गृह में पढ़ा जाएगा। सभा ने मथुरा चलो का नारा दिया, जिसके बाद जिले में अलर्ट है।
इसे देखते हुए मथुरा प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। मथुरा में आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन से निगरानी की जा रही है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।