featured देश यूपी

12 घटों तक चली पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को किया गया गिरफ्तार, नहीं काम आया कोई पैंतरा

आशीष मिश्रा 12 घटों तक चली पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को किया गया गिरफ्तार, नहीं काम आया कोई पैंतरा

12 घंटे पूछताछ; रात 12:35 में पेशी और फिर 12.48 बजे जेल भेजा गया मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा

12 घटों तक  चली पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया

लखीमपुर की घटाना  के बाद आशीष मिश्रा  की गिरफ्तारी पर सियासत गर्मा रही थी, कल 12 घटों तक  चली पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक  आशीष मिश्रा ने सही जबाब नही दिये वो घंटो पुलिस को भटकाते रहे। और गोलमोल जवाब देते रहा।

गोलमोल जवाब देता रहा आशीष मिश्रा

आशीष मिश्रा ने जो बताया वो मेल नहीं खाता था, जानकारी के मुताबिक आशीष मिश्रा ने कहा कि घटना वाले दिन वह वहां मौजूद नहीं थे बल्कि 4-5 किलोमीटर दूर हो रही एक कुश्ती के कार्यक्रम में मौजूद थे। लेकिन सभी दलीले सुनने के बाद आखिरकार पुलिस ने  आशीष मिश्रा को  कल देर रात गिरफ्तार कर  लिया।

गलत निकली जानकारी 

आपको बता दों कि एफआईआर में लिखा गया था कि जब महिंद्रा कार किसानों को कुचलते हुए निकली तो उसे ड्राइवर हरि ओम चला रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है कि उस समय  कार को एक सफेद शर्ट या फिर कुर्ता पहने हुए शख्स चला रहा था। हरि ओम के शव को जब अस्पताल ले जाया गया था तब उसने पीली शर्ट पहन रखी थी।

आशीष को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

फिलहाल गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आशीष को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से आशीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । मजिस्ट्रेट के सामने सुनवाई सोमवार को की जायेगी।

Related posts

3 दिवसीय दौरे के लिए आज इजरायल जाएंगे पीएम मोदी

Pradeep sharma

श्रमिक नीतियों के विरोध में भारतीय मजदूर संघ

Shailendra Singh

शनिवार को जारी होंगे SSC के नतीजे, ऐसे देंखे मेरिट लिस्ट

Rani Naqvi