featured यूपी

फतेहपुर में मिलावट का खेल, जब्‍त किया गया 1250 लीटर अवैध खाद्य तेल

फतेहपुर में मिलावट का खेल, जब्‍त किया गया 1250 लीटर अवैध खाद्य तेल

फतेहपुर: फतेहपुर पुलिस और एफएसडीए ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले में 1250 लीटर अवैध खाद्य तेल बरामद किया है। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रमोद झा मौजूद रहे। मामले पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव ने बताया कि तीन सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई होगी।

बहुआ में दीपक गुप्ता मिलावटी तेल का कारोबार करता था। एफएसडीए अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई तो उप जिलाधिकारी प्रमोद झा को अवगत कराया। इस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देर रात 11 बजे मौके पर एफएसडीए के अधिकारी, ललौली पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से बहुआ में हड़कंप मच गया। मौके पर खाद्य निरीक्षक रामबाबू ने यहां से सैंपल लेते हुए अवैध खाद्य तेल जब्त किया।

1250 लीटर मिलावटी तेल जब्त

सीएफओ ने बताया कि, इसके साथ ही बिंदकी में भी मिलावटी तेल पर कार्रवाई हुई। यहां पर भी खाद्य निरीक्षक रामबाबू ने दो सैंपल लिए। इस तरह कुल 1250 लीटर मिलावटी तेल जब्त किया गया। पूरे मामले को देखते हुए एफएसडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल लोगों को बीमार होने से बचा लिया बल्कि अपराधियों को जेल की हवा भी खिला दी।

लाखों का खाद्य तेल बरामद

एफएसडीए के सीएफओ सीएल यादव ने बताया कि, बहुआ और बिंदकी में हुई कार्रवाई के दौरान करीब तीन लाख रुपये का खाद्य तेल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि, बिंदकी से राइस बर्न तेल का सैंपल भी लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। सीएफओ ने बताया कि, आने वाले दिनों में मिलावटी खाद्य तेल के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Related posts

यूपी में डेंगू का कहर जारी, चपेट में 3000 लोग

shipra saxena

मास शूटिंग से दहला अमेरिका,हमले में हमलावर समेत तीन की मौत, 10 घायल

rituraj

जजों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, लगाई फटकार

Rahul srivastava