यूपी

यूपी में कोरोना पर लगाम, बीते 24 घंटे में सामने आए सिर्फ 59 नए केस  

कोरोना

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घट रही है। बीते 24 घंटों में केवल 59 नए मामले सामने आए हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ‘3T’ की विशेष रणनीति बहुत काम आ रही है।

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मंगलवार को वर्चुअली बताया कि, वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,479 रह गई है। इसमें 1,186 रोगी होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि, यूपी में 18+ उम्र के हर नागरिक के लिए मुफ्त कोविड टीकाकरण तेजी से संचालित है।

टेस्टिंग-वैक्‍सीनेशन में यूपी नंबर वन

ACS सूचना ने बताया कि, अब तक वैक्सीन की कुल 3,76,99,060 डोज लगाई जा चुकी हैं, जो देश में सर्वाधिक है। उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में कोविड संक्रमण बेहद निचले स्तर पर होने के बावजूद टेस्टिंग में कमी नहीं की जा रही है। बीते 24 घंटों में 2,35,959 सैंपल की जांच की गई है। देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला प्रदेश, उत्तर प्रदेश है।

एससीएस सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि, प्रदेश में निगरानी समितियों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अब तक प्रदेश के 17.23 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचकर संक्रमण के लक्षण होने पर टेस्टिंग के साथ ट्रीटमेंट दिया गया है। स्वास्थ्य टीमों द्वारा घर-घर जाकर सामान्य लक्षणयुक्त मरीजों को नि:शुल्क मेडिकल किट वितरित की जा रही है।

तीसरी लहर से निपटने को यूपी तैयार

अपर मुख्‍य सचिव सूचना ने बताया कि, संभावित तीसरी लहर से सबका बचाव करने के लिए प्रदेश सरकार समुचित व्यवस्थाएं कर रही है। प्रदेश में 6,700 से अधिक PICU बेड्स की व्यवस्था की जा चुकी है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन के 548 नए प्लांट स्वीकृत कर दिए गए हैं और सभी के क्रियाशील होने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है।

Related posts

दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी

Shailendra Singh

ट्विटर ने खत्म की भक्त और भगवान के बीच की दूरी, यहां पर कीजिए ऑनलाइन दर्शन

Shailendra Singh

उन्नाव मामले में योगी सरकार ने 7 को निलंबित कर दिया

Trinath Mishra