featured यूपी

UP: बीते 24 घंटे में मिले 43 नए कोरोना संक्रमित, जानिए एक्टिव केस की संख्‍या   

UP: बीते 24 घंटे में मिले 43 नए कोरोना संक्रमित, जानिए एक्टिव केस की संख्‍या   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की एग्रेसिव रणनीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में है। इसी का नतीजा है कि पिछले 24 घंटे में महज 43 नए संक्रमित पाए गए हैं।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 66 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में अब महज 868 एक्टिव केस हैं।

कोरोना जांच में यूपी अव्‍वल

ACS चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि, प्रदेश में कोरोना से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की दर 98.6 फीसदी है, जबकि संक्रमण दर 2.67 प्रतिशत है। उन्‍होंने बताया कि, देश में सबसे ज्‍यादा 6.40 करोड़ से अधिक सैंपल की कोरोना जांच करने वाला यूपी इकलौता राज्य है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, देश में सबसे ज्‍यादा 4.43 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाने वाला भी यूपी पहला राज्य है। अब तक 76 प्रतिशत से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स और 61 प्रतिशत से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। उन्‍होंने बताया कि, बीते 24 घंटे में 2.50 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है।

Related posts

स्वामी ने कांग्रेस का भविष्‍य बचाने के लिए राहुल को राजनीति छोड़ने की सलाह दी

shipra saxena

NIA Raids PFI: पीएफआई के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, केरल में 56 ठिकानों पर की छापेमारी

Rahul

16 सितम्बर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul