featured यूपी

यूपी में नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का प्रसार, जानिए वजह  

यूपी में नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का प्रसार, जानिए वजह  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। अब संक्रमण का प्रसार नहीं हो रहा है और सरकार इसकी वजह टेस्टिंग बता रही है।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण निचले स्तर आ गया है। बावजूद इसके टेस्टिंग में कमी नहीं की जा रही है। परिणामस्वरूप प्रदेश में संक्रमण का प्रसार नहीं हो रहा है।

टीकाकरण कराने की अपील

उन्‍होंने कहा कि, संक्रमण की शृंखला को तोड़ने में हर नागरिक अपना योगदान दे। हमें निरंतर कोविड अनुरूप व्यवहारों का सख्ती से पालन करना होगा। अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित समय-सीमा में टीके की दोनों खुराक लेनी अनिवार्य है।

ACS चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि, प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 106 है। उन्‍होंने बताया, प्रदेश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.04% है। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,310 रह गई है, जिनमें से 1,114 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 98.6 फीसदी

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में अब तक कुल 16,83,797 मरीज संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। उन्‍होंने कहा कि, प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। पिछले 24 घंटों में 2,63,450 सैंपल की जांच की गई है।

यूपी में सबसे ज्‍यादा वैक्‍सीनेशन

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, अब तक कुल 6.21 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है। सर्विलांस की गतिविधि निरंतर चल रही है। प्रदेश में अब तक 3,58,60,589 घरों में रहने वाले 17,23,84,556 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में कोविड टीकाकरण तेजी से संचालित है। कल 4,00,361 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। अब तक वैक्सीन की कुल 04 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं, जो देश में सर्वाधिक है।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 21 मई को इन राशि के लोगों को मिलेगी सफलता, जानें अपना राशिफल

Rahul

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने दी बधाई

Trinath Mishra

किसान आंदोलन: दसवें दौर की वार्ता आज, टैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Aman Sharma