featured Uncategorized यूपी

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, अब इतने रह गए सक्रिय केस  

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, अब इतने रह गए सक्रिय केस  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ रविवार को बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने संक्रमण की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू अब रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी को बैठक में बताया गया कि कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति प्रदेश में अब नियंत्रण में है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 2.40 लाख कोरोना सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.04 फीसदी रह गई है। प्रदेश में अब तक 6,06,17,000 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं, यह संख्या देश में सर्वाधिक है।

29 जिलों में नहीं आया एक भी केस  

प्रदेश में बीते दिन 29 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 45 राज्यों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल एक ही जिला ऐसा रहा, जहां दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद एग्रेसिव टेस्टिंग जारी है।

राज्‍य में बीते 24 घंटे में 125 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 134 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। वर्तमान में 1,594 एक्टिव केस रह गए हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 फीसदी हो गई है। अब तक 16.83 लाख से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Related posts

मनप्रीत को सुखबीर की चुनौती, आरोप साबित करो राजनीति छोड़ दूंगा

lucknow bureua

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे जसतेज सिंह संधू पर हमला ,बाल बाल बचे

Aman Sharma

बेंगलुरू में दिनदहाड़े आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

Anuradha Singh