featured यूपी

UP: 30 जुलाई को नौ जिलों में शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का संचालन, सीएम योगी का अहम निर्देश

UP: 30 जुलाई को नौ जिलों में शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का संचालन, सीएम योगी का अहम निर्देश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने टाइम स्लॉट जारी कर उसके अनुसार टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री योगी को बैठक में बताया गया कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। 20 जुलाई तक प्रदेश में लगभग 4.15 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 3.47 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 67.65 लाख प्रदेशवासियों ने वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त कर ली हैं।

प्रदेश में सक्रिय कोरोना केस

बताया गया कि, प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। 40 जिलों में एक्टिव केस की संख्या इकाई अंक में बची है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 1,036 है। पिछले 24 घंटे में 2.46 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई और 55 नए मरीज मिले, जबकि 107 लोग ठीक होकर घर चले गए।

एक साथ नौ जिलों में मेडिकल कॉलेज

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 30 जुलाई को प्रदेश के नौ जिलों में नवस्थापित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। उन्‍होंने प्रदेश के लिए यह ऐतिहासिक मौका होगा, जब एक साथ नौ जिलों में मेडिकल कॉलेजों का संचालन शुरू हो रहा है। मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

प्रद्युम्न हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने पिंटो परिवार की अग्रिम जमानत रखी जारी

Breaking News

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का यूपी-डीजीपी को नोटिस, पुलिस की निरंकुशता पर जवाब तलबी

Trinath Mishra

UP Flood: अखिलेश यादव बोले- मुख्‍यमंत्री सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रहे, जमीन पर तो…   

Shailendra Singh