featured यूपी

गोरखपुर से दिल्‍ली के लिए 5वीं उड़ान शुरू, पहले दिन गए इतने यात्री  

गोरखपुर से दिल्‍ली के लिए 5वीं उड़ान शुरू, पहले दिन गए इतने यात्री  

गोरखपुर: दिल्ली के लिए गोरखपुर जिले से 5वीं उड़ान शुरू हो गई। यह उड़ान दिल्‍ली के लिए शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस ने शुरू की। पहले दिन जिले से 90 यात्री दिल्ली गए, जबकि 94 यात्री वापस गोरखपुर आए। इसी के साथ अब गोरखपुर से प्रतिदिन उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या 13 हो गई।

इंडिगो एयरलाइंस का यह 180 सीटर विमान दिल्ली से 94 यात्रियों को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा और यहां से 90 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू इस सेवा से यात्री काफी उत्‍साहित नजर आए। यात्रियों का कहना था कि, विमान से सुबह गोरखपुर पहुंचकर जरूरी काम निपटाकर शाम को फिर इसी विमान से दिल्ली वापस जाया जा सकता है।

इन शहरों के लिए उड़ानें

वहीं, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर वाजपेई ने बताया कि, दिल्‍ली के लिए इंडिगो की एक उड़ान सुबह 8:40 बजे से पहले से हो रही है। अब गोरखपुर से दिल्ली के लिए पांच, मुंबई के लिए तीन, लखनऊ, कोलकाता, प्रयागराज, बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए एक-एक उड़ान शामिल हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट से जनवरी 2021 से 24 मार्च तक हर रोज औसतन 1500-1600 लोगों ने हवाई सफर किया।

Related posts

बिहार चुनाव : RJD से टिकट लेकर नामांकन भरने पहुंचे छोटे सरकार  

Aditya Gupta

स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी बीरांगना जिसकी मरदानगी के अंग्रेज भी थे मुरीद   

mahesh yadav

मध्य प्रदेश के बैतूल में कार और बस के बीच जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की मौत

Rahul