featured यूपी

गाजियाबाद के इंजीनियर से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, आरोपित को जान उड़े सबके होश

गाजियाबाद के इंजीनियर से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, आरोपित को जान उड़े सबके होश

गाजियाबाद: उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिस समेत सभी के होश उड़ गए। यहां एक 7वीं कक्षा की छात्रा ने अपने ही इंजीनियर पिता से एक करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग ली। इंजीनियर के फोन से ही रंगदारी की ये मैसेज परिजनों और रिश्तेदारों को भेजे जा रहे थे, जिसको लेकर परिवार पिछले पांच दिनों से सकते में था। जांच में खुलासा होने के बाद परिवार वालों ने बच्ची के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।

मामला साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है, जहां पर पेशे से इंजीनियर एक व्‍यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। परिवार पिछले 1 हफ्ते से अत्यधिक तनाव में था क्योंकि उनके फोन से लगातार रंगदारी के लिए मैसेज भेजे जा रहे थे। यही नहीं पैसे ना देने पर बेटे की हत्या, बेटी के साथ दुष्‍कर्म की धमकी भी दी गई थी। इंजीनियर के व्हाट्सएप का स्टेटस भी लगातार बदल रहा था। उनको शक था कि उनका फोन हैक कर लिया गया है।

ऐसे करती थी मैसेज

परिवार के फोन पर लगातार आ रहे मैसेज से परेशान परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय साहिबाबाद थाने को दी। मामले की गंभीरता को देते हुए जांच शुरू की गई, जिसके बाद मामला साइबर सेल को भी हैंड ओवर किया गया। जांच में पाया गया की इंजीनियर की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी ने ही अपने पिता के फोन को व्हाट्सएप वेब के जरिए कनेक्ट कर उस से रंगदारी मांगी थी।

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि घर में एक चिट्ठी फेंकते हुए बच्ची सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी है। उस चिट्ठी पर इंग्लिश में Kill लिखा गया था। बच्ची से पूछताछ के बाद उसने सारी घटना कबूल कर ली। घटना के खुलासे के बाद परिजनों ने बच्ची के खिलाफ कार्रवाई से इंकार करते हुए अपनी शिकायत वापस ले ली है।

बेटी ने क्यों किया ऐसा?

पुलिस ने बताया कि, इंजीनियर और उसकी पत्नी दोनों कामकाजी हैं। इंजीनियर की पत्नी शिक्षिका हैं और ऐसे में दम्पत्ति अपनी बेटी पर पढ़ाई को लेकर अधिक दबाव बनाते थे। कहीं बाहर इस लॉकडाउन के दौरान घुमाने भी नहीं ले जाते थे, जिससे वो इसी बात से नाराज थी और उसने तभी परिवार को परेशान करने को लेकर योजना बनाई थी।

परिवार को परेशान करने के लिए छात्रा ने अपने पिता के मोबाइल फोन को व्हाट्सएप वेब के जरिए अपने पर्सनल कंप्यूटर से कनेक्ट कर रखा था और वह पीसी से ही अपने पिता के व्हाट्सएप स्टेटस को बदल देती थी। लगातार स्टेटस बदल जाने के बाद इंजीनियर के पिता को लग रहा था कि उसके फोन को किसी ने हैक कर लिया है और उसी से तमाम रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिजनों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने 11 वर्षीय छात्रा की काउंसलिंग की सलाह दी है।

Related posts

फिरोज खान विवाद: इस फैसले पर हड़ताल खत्म करने को तैयार BHK के छात्र

Rani Naqvi

LG अनिल बैजल की सीएम केजरीवाल से अपील, सचिवालय में आईएएस अधिकारियों से करें मुलाकात

Rani Naqvi

करतारपुर कॉरिडोरः पाकिस्तान ने अपने ड्राफ्ट में भारत के सामने रखी ये शर्तें ..

mahesh yadav