featured यूपी राज्य

UP MLC Election: यूपी भाजपा ने जारी की 30 MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेगा कौन

Screenshot 2022 02 03 114047 UP MLC Election: यूपी भाजपा ने जारी की 30 MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेगा कौन

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) के लिए 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। बता देश था यह निकाय के कोटे की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वही 6 जुलाई को पहले विधान विधायक कोटे की 15 सीटों पर भी चुनाव होने हैं। यूपी भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में सबसे पहला नाम सतपाल सैनी का है। जिन्हें मुरादाबाद बिजनौर का प्रत्याशी बनाया गया है। 

भाजपा की ओर से घोषित किए गए 30 एमएलसी प्रत्याशी
  • मुरादाबाद-बिजनौर निर्वाचन क्षेत्र से सत्यपाल सैनी
  • रामपुर-बरेली निर्वाचन क्षेत्र से कुंवर महाराज सिंह
  • बदायूं स्थानीय प्राधिकरण से वागीश पाठक प्रत्याशी
  • हरदोई से अशोक अग्रवाल,
  • खीरी से अनूप गुप्ता प्रत्याशी
  • सीतापुर से पवन सिंह चौहान 
  • लखनऊ-उन्नाव से राम चंद्र प्रधान 
  • रायबरेली से दिनेश सिंह,
  • प्रतापगढ़ से हरि प्रताप सिंह
  • बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह,
  • बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी
  • गोंडा से अवधेश सिंह मंजू,
  • फैजाबाद से हरिओम पांडेय
  • गोरखपुर-महराजगंज से सीपी चंद्र 
  • देवरिया से रतन पाल सिंह
  • आजमगढ़-मऊ से अरुण यादव
  • बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू
  • गाजीपुर से चंचल सिंह
  • इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव
  • बांदा-हमीरपुर जितेंद्र सेंगर
  • झांसी-जालौन-ललितपुर से रमा निरंजन
  • इटावा-फर्रूखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी
  • आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे
  • मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह
  • मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव आशू
  • अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह,बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी 
  • मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज
  • मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा 

Related posts

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीतापुर प्रशासन को फटकार लगाई.

sushil kumar

उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य निगरानी समिति की बैठक सचिवालय में हुई

Rani Naqvi

बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू,शाह के रैली ग्राउंड को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने TMC पोस्टरों से रंगा

rituraj