Breaking News featured यूपी

UP MLC चुनाव: अखिलेश यादव का दावा, बोले- विधान परिसद चुनाव में बीजेपी के विधायक भागने को तैयार

5f4f32b1 6dc7 413b b9d3 81b0155f04c3 UP MLC चुनाव: अखिलेश यादव का दावा, बोले- विधान परिसद चुनाव में बीजेपी के विधायक भागने को तैयार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर चुनाव होने हैं सपा और बीजेपी के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को विधान परिषद के चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगर परिषद के चुनाव में मतदान होगा तो भारतीय जनता पार्टी के विधायक क्रास वोटिंग को तैयार हैं।

 

आपको बता दें कि यह बयान अखिलेश यादव ने श्रावस्ती के दौरे पर दिया है। श्रावस्ती के दौरे पर गए अखिलेश यादव ने कहा मुझे यह पता नहीं है कि अभी कितने उम्मीदवारों ने पर्चा भरा हैए लेकिन अगर चुनाव में मतदान होगा तो भारतीय जनता पार्टी को अपने विधायकों का सम्मान करना पड़ेगा। उनके विधायक भागने के लिए तैयार हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि बहुतों का टिकट 2022 में कट जाएगा।

 

किसानों के मसले पर यादव ने कहा कि बीजेपी से पूछिए कि धान का एमएसपी कहां दिलवाया, एक जगह भी बता दीजिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी मिस्ड कॉल पर सदस्यता देती है लेकिन वह मोबाइल नंबर कहां है जिस पर किसानों को एमएसपी (फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य) मिल जाए। यादव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन छोटे दलों के लिए गुंजाइश रखेगी और रास्ता खुला रखेगी।

 

गोरतलब है कि  विधान परिषद की 12 सीटों के लिए 28 जनवरी को मतदान होना है।  इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 10 और समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।  नामांकन के अंतिम दिन महेश चंद्र शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुनाव का रोमांच बढ़ा दिया है।

 

Related posts

25 दिसंबर को पीएम मोदी जिस मेट्रो लाइन का करने वाले हैं उद्दघाटन उसके साथ हादसा

Rani Naqvi

शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खुश रखने के लिए आज की रात जरूर करें ये काम

mahesh yadav

कल होगी बहराइच में राहुल की जन आक्रोश रैली

piyush shukla